नए 4x4 एंट्री लेवल वेरिएंट में लॉन्च हो सकती है महिंद्रा थार, जानें पूरी डिटेल्स

Edited By Radhika,Updated: 30 Mar, 2023 12:34 PM

mahindra thar can be launched in new 4x4 entry level variant know full details

Mahindra thar कंपनी का एक पापुलर मॉडल है। वर्तमान में यह मॉडल 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके लिए अब जानकारी सामने आई है कि Mahindra एक नया एंट्री-लेवल 4x4 वैरिएंट पेश कर सकती है जो AX (O) ट्रिम से नीचे होगा।

ऑटो डेस्क: Mahindra thar कंपनी का एक पापुलर मॉडल है। वर्तमान में यह मॉडल 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके लिए अब जानकारी सामने आई है कि Mahindra एक नया एंट्री-लेवल 4x4 वैरिएंट पेश कर सकती है जो AX (O) ट्रिम से नीचे होगा।  

PunjabKesari

उम्मीद है कि इस अपकमिंग एंट्री-लेवल 4WD वैरिएंट को  AX AC में पेश किया जाएगा। फीचर्स के मामले में AX(O) ट्रिम की तुलना में कम फीचर्स दिए जा सकते हैं। वही ऐसी उम्मीद है कि यह मॉडल अपकमिंग मारुति जिम्नी को टक्कर देगा।

PunjabKesari

वर्तमान में थार 3 इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। पहला 1.5-लीटर डीजल इंजन, दूसरा 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और तीसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन। अपकमिंग  AX AC ट्रिम 2 इंजन ऑप्शन- 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध करवाया जा सकता है।

थार के डीजल वेरिएंट की कीमत वर्तमान में 9.99 लाख-16.49 लाख रुपये के बीच है, जबकि पेट्रोल एडिशन की कीमत 13.49 लाख-15.82 लाख रुपये के बीच है।  

<>

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!