Edited By Parminder Kaur,Updated: 27 May, 2025 02:06 PM

2025 Volkswagen Golf GTI भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 53 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। यह कार पूरी तरह से CBU (Completely Built Unit) के रूप में भारत लाई जा रही है, जिसकी वजह से इसकी कीमत ज्यादा है। Golf GTI भारत...
ऑटो डेस्क. 2025 Volkswagen Golf GTI भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 53 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। यह कार पूरी तरह से CBU (Completely Built Unit) के रूप में भारत लाई जा रही है, जिसकी वजह से इसकी कीमत ज्यादा है। Golf GTI भारत में Polo GTI के बाद Volkswagen का दूसरा GTI मॉडल है। कंपनी ने जानकारी दी है कि भारत में इसकी पहली 150 यूनिट्स पहले ही बुक हो चुकी हैं। इस गाड़ी को ग्राहक Grenadilla Black, Kings Red, Moonstone Grey और Oryx White में खरीद सकते हैं।
डिजाइन और लुक
Volkswagen Golf GTI की डिजाइन बिल्कुल इंटरनेशनल मॉडल जैसी ही है। कार का लुक बेहद स्टाइलिश और स्पोर्टी है। सामने की तरफ मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स दी गई हैं, जो एक पतली LED DRL पट्टी से जुड़ी होती हैं। बम्पर को रेगुलर Golf मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी डिज़ाइन में तैयार किया गया है। X-शेप फॉग लाइट्स, स्लीक रेड पट्टी, और GTI बैजिंग कार के फ्रंट को रेसिंग फील देती है। साइड में 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स (जिन्हें 19-इंच तक अपग्रेड किया जा सकता है) और रेड ब्रेक कैलिपर्स मिलते हैं, जो इसकी स्पोर्टी पहचान को और निखारते हैं।
पीछे की ओर स्मोक्ड एलईडी टेललाइट्स, रूफ स्पॉइलर और डुअल एग्जॉस्ट टिप्स मिलते हैं।
पावरट्रेन

इस गाड़ी में 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 265hp की पावर और 370Nm का टॉर्क देता है। इसमें 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो सिर्फ फ्रंट व्हील्स को पावर देता है। Volkswagen का दावा है कि Golf GTI 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ सकती है। इसकी अनुमानित टॉप स्पीड 267 किमी/घंटा है।
फीचर्स

12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरामिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, 30-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, हीटेड फ्रंट सीट्स, मल्टीपल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर-व्यू कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।