भारत में लॉन्च हुआ Range Rover का नया एडिशन, कीमत सहित जानें खासियत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Jun, 2025 12:21 PM

range rover sv masara edition launched in india

Range Rover SV Masara Edition भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस एडिशन की कीमत 4.99 करोड़ रुपये एक्‍स शोरूम रखी गई है। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला Bentley Bentagya, Rolls Royce Cullinun और Mercedes Benz Maybech GLS जैसी एसयूवी के साथ होगा।

ऑटो डेस्क. Range Rover SV Masara Edition भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस एडिशन की कीमत 4.99 करोड़ रुपये एक्‍स शोरूम रखी गई है। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला Bentley Bentagya, Rolls Royce Cullinun और Mercedes Benz Maybech GLS जैसी एसयूवी के साथ होगा।

PunjabKesari

इंजन

इस एडिशन में 4.4 लीटर का V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 452 किलोवाट की अधिकतम पावर और 750 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। SUV को ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ पेश किया गया है, जिससे यह किसी भी तरह के terrains पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है।

PunjabKesari


फीचर्स

Range Rover SV Masara Edition में 23 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, डार्क ब्‍लू और बेज कलर का इंटीरियर, मसारा एडिशन की बैजिंग, चारों पावर्ड सीट्स, कूलिंग, हीटिंग और मसाज, 13.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, फोर जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइट्स, मेरिडियन ऑडियो सिस्‍टम, पैनोरमिक सनरूफ, एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, 360 डिग्री कैमरा, ADAS और फ्रिज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!