भारत में लॉन्च हुई Tata Harrier EV, जानिए कितनी है कीमत

Edited By Updated: 03 Jun, 2025 04:56 PM

tata harrier ev launched in india

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Harrier EV को लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी कंपनी के नए एक्टिव+ प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे कई बेहतरीन फीचर्स और लंबी रेंज के साथ पेश किया गया है। Tata Harrier EV को चार कलर...

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Harrier EV को लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी कंपनी के नए एक्टिव+ प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे कई बेहतरीन फीचर्स और लंबी रेंज के साथ पेश किया गया है। Tata Harrier EV को चार कलर ऑप्शन्स और एक खास Stealth Edition में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 21.49 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी इसकी बैटरी पर लाइफटाइम किलोमीटर वारंटी भी दे रही है। 13 और 14 जून को इसका Quad Day इवेंट रखा गया है। SUV की बुकिंग 2 जुलाई 2025 से शुरू होगी।

फीचर्स

PunjabKesari


इस इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल टोन इंटीरियर, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइट्स, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, फ्रंट पावर्ड सीट्स, 36.9 सेमी QLED इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल ऑडियो सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, कार प्ले, OTA अपडेट, आर्केड में 25 से ज्यादा ऐप, की-लेस एंट्री, फोन एक्सेस एंट्री, 4 साल के कनेक्टेड कार फीचर्स, इन-कार पेमेंट, रेंज पॉलीगॉन, ड्यूल जोन टेम्परेचर मोड्स, ऑटो पार्क सिस्टम, 502 से 999 लीटर बूट स्पेस, पावर बॉस मोड,  540 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, E-iRVM, लेवल-2 ADAS, V2L और V2V जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Tata Harrier EV में दो बैटरी विकल्प 65 kWh और 75 kWh मिलते हैं। इन बैटरियों के साथ यह एसयूवी 627 किलोमीटर तक की लंबी रेंज देती है। 120 kW के फास्ट चार्जर से यह सिर्फ 25 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज हो जाती है। अगर आपको जल्दी है, तो 15 मिनट की फास्ट चार्जिंग से आपको 250 किलोमीटर की रेंज मिल जाएगी। एसयूवी में ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है, जो कुल 238 पीएस की पावर और 504 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। यह दमदार मोटर इसे 6.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मदद करती है।

मुकाबला

PunjabKesari

भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा BE6, महिंद्रा XEV9e और BYD अट्टो 3 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!