Edited By Radhika,Updated: 28 May, 2025 04:57 PM

निसान इंडिया ने मैग्नाइट के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6.89 लाख रुपये से लेकर 10.02 लाख रुपये तक जाती है। ग्राहक इसे 1 जून से 7 राज्यों में अधिकृत निसान डीलरशिप्स - दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और...
नेशनल डेस्क: निसान इंडिया ने मैग्नाइट के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6.89 लाख रुपये से लेकर 10.02 लाख रुपये तक जाती है। ग्राहक इसे 1 जून से 7 राज्यों में अधिकृत निसान डीलरशिप्स - दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक में बुक करवा सकते हैं। निसान ने पुष्टि की है कि मैग्नाइट फेसलिफ्ट रेट्रोफिट सीएनजी किट के साथ इंटिग्रेटिड, लेकिन उन्होंने अभी तक प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर इसकी टेस्टिंग नहीं की है।
निसान मैग्नाइट के लिए सिंगल-सिलेंडर CNG किट केवल 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैन्डर्ड तौर पर दिया है। 1.0-लीटर NA इंजन वाला मैग्नाइट 6 वैरिएंट में उपलब्ध है, इसलिए CNG किट भी उन्हीं 6 वैरिएंट में उपलब्ध है लेकिन इसकी कीमत 75,000 रुपये ज़्यादा है।
राइवल्स-
मैग्नाइट CNG की कीमतें पंच और एक्सटर CNG से कम हैं। इसका मुकाबला टाटा पंच सीएनजी और हुंडई एक्सटर सीएनजी से है।