Edited By Radhika,Updated: 25 Apr, 2023 03:40 PM
मारुति सुजुकी ने पिछले महीने ब्रेजा सीएनजी को भारत में लॉन्च किया था। यह वर्तमान में 4 वेरिएंट्स -LXi, VXi, ZXi और ZXi डुअल टोन में उपलब्ध है। एक रिपोर्ट के अनुसार इसमें 3 नए वेरिएंट्स जोड़े जा सकते हैं।
ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी ने पिछले महीने ब्रेजा सीएनजी को भारत में लॉन्च किया था। यह वर्तमान में 4 वेरिएंट्स -LXi, VXi, ZXi और ZXi डुअल टोन में उपलब्ध है । एक रिपोर्ट के अनुसार इसमें 3 नए वेरिएंट्स जोड़े जा सकते हैं। मारुति ब्रेजा सीएनजी को एलएक्सआई (ओ), वीएक्सआई (ओ) और जेडएक्सआई (ओ) ट्रिम्स में ऑफर कर सकती है। इसके अलावा इसमें कुछ अन्य सुविधाएं दिए जाने की उम्मीद भी है। फिलहाल इस बात की पुष्टि अभी नही की जा सकती।
मौजूदा ब्रेज़ा सीएनजी में एलईडी हेडलैम्प्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल फीचर्स के तौर पर शामिल हैं।
ब्रेज़ा सीएनजी में 1.5-लीटर इंजन दिया है जो पेट्रोल मोड पर 102 बीएचपी और 135 एनएम और सीएनजी मोड में 87 बीएचपी और 121.5 एनएम जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।