भारत में लॉन्च हुआ Hyundai i20 Magna Executive वेरिएंट, बस इतनी है शुरुआती कीमत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 19 May, 2025 04:11 PM

hyundai i20 magna executive variant launched in india

Hyundai i20 Magna Executive वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 7.50 लाख रुपये है और टॉप iVT वेरिएंट की कीमत 8.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। वहीं Sports (O) वेरिएंट की कीमत 9.05 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच...

ऑटो डेस्क. Hyundai i20 Magna Executive वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 7.50 लाख रुपये है और टॉप iVT वेरिएंट की कीमत 8.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। वहीं Sports (O) वेरिएंट की कीमत 9.05 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में Hyundai i20 का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Baleno और Toyota Glanza जैसी कारों से है।

PunjabKesari


फीचर्स

इस गाड़ी में स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट), हिल होल्ड कंट्रोल और TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), 15 इंच के पहिए और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है, जिसमें M.I.D. (मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले) है। Magna वेरिएंट में अब iVT (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन) के साथ सनरूफ का विकल्प भी मिलेगा। इस वेरिएंट में छह एयरबैग के साथ-साथ पीछे की तरफ एसी वेंट, एलईडी डीआरएल (डे टाइम रनिंग लाइट्स) और स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट कंसोल भी दिया गया है।

PunjabKesari

Sports (O) वेरिएंट में भी अपडेट

कंपनी ने i20 के Magna वेरिएंट के साथ-साथ Sports (O) वेरिएंट के फीचर्स को भी अपडेट किया है। अब इस वेरिएंट में स्मार्ट की और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, बोस का सात स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल डिस्प्ले के साथ FATC (फुल्ली ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल) और Z आकार के एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं।

PunjabKesari


इंजन

Hyundai i20 में 1.2-लीटर का Kappa पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन दो अलग-अलग पावर आउटपुट के साथ आता है। पहला 83PS की अधिकतम पावर और 114.7Nm का पीक टॉर्क, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) के साथ उपलब्ध है। वहीं 88PS की अधिकतम पावर और समान 114.7Nm का पीक टॉर्क iVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलता है।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!