ईरान में 3 भारतीय किडनैप, ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

Edited By Parveen Kumar,Updated: 28 May, 2025 06:16 PM

3 indians arrested in iran fraud in the name of sending them to australia

पंजाब के तीन युवकों को ईरान में अगवा कर लिया गया है। ये युवक पंजाब के संगरूर, एसबीएस नगर और होशियारपुर जिलों के रहने वाले हैं। इनमें से एक युवक, हुस्नप्रीत सिंह, धुरी के वार्ड नंबर 21 का निवासी है। परिजनों के अनुसार, इन युवकों को एक एजेंट ने धोखे से...

नेशनल डेस्क: पंजाब के तीन युवकों को ईरान में अगवा कर लिया गया है। ये युवक पंजाब के संगरूर, एसबीएस नगर और होशियारपुर जिलों के रहने वाले हैं। इनमें से एक युवक, हुस्नप्रीत सिंह, धुरी के वार्ड नंबर 21 का निवासी है। परिजनों के अनुसार, इन युवकों को एक एजेंट ने धोखे से ऑस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया था, लेकिन उन्हें ईरान भेज दिया गया। 1 मई से इनका अपने परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। अब तक 11 दिन बीत चुके हैं।

परिवारों को एक वीडियो कॉल के ज़रिए युवकों की हालत दिखाई गई, जिसमें वे रस्सियों से बंधे हुए हैं, उनके शरीर पर चोटों के निशान हैं और गले पर चाकू रखा हुआ दिखाया गया। फिरौती के लिए कभी 55 लाख तो कभी 1 करोड़ रुपये की मांग की जा रही है। विदेश भेजने वाला एजेंट फिलहाल फरार है।

Three youths from Punjab — residents of Sangrur, SBS Nagar, and Hoshiarpur — have been kidnapped in Iran since May 1. They were en route to Australia on work permits via Delhi but were taken to Iran instead. Kidnappers are demanding ₹55 lakh to ₹1 crore in ransom. The agent… pic.twitter.com/XpPSKJNnGW

— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) May 28, 2025

हुस्नप्रीत की मां बलविंदर कौर ने सरकार से अपील की है कि उनके बेटे और बाकी दो युवकों को सुरक्षित वापस लाया जाए। एक पड़ोसी ने बताया कि पटवारी से एक लेटर मिलने पर उन्हें इस अपहरण की जानकारी मिली। भारतीय दूतावास ने ईरान की सरकार से तीनों भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उन्हें जल्द से जल्द खोजने की मांग की है। परिजनों और आम लोगों ने सरकार से इस मामले में जल्दी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!