Edited By Radhika,Updated: 10 Jul, 2023 04:59 PM

बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप Oben Electric ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरु कर दी है। कंपनी ने इसके पहले 25 यूनिट्स डिलीवर किए हैं।
ऑटो डेस्क: बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप Oben Electric ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी शुरु कर दी है। कंपनी ने इसके पहले 25 यूनिट्स डिलीवर किए हैं।
कंपनी अपने ग्राहकों को फर्स्ट-इन-सेगमेंट पहले साल में 3 मुफ्त सेवाएं दे रही है। इन सर्विस में 50,000 किमी/3 साल की वारंटी जिसे 5 साल या 75,000 किमी शामिल हैं, जिन्हें आगे बढ़ाया भी जा सकता है।
ओबेन रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को नए डिजाइन में पेश किया गया है। इसके अलावा यह कई सारे स्मार्ट फीचर्स से लैस है। यह मोटरसाइकिल 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स- इको, सिटी और हैवॉक मिलते हैं। इको मोड पर इसकी टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा और हैवॉक मोड में 100 किमी प्रति घंटे की है।

इस बाइक को 99,999 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। जानकारी के अनुसार सेमीकंडक्टर की कमी और सप्लाई चेन के अन्य संकट के कारण इसकी डिलीवरी में देरी हुई।