Edited By Radhika,Updated: 17 Dec, 2025 03:35 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद टाटा ने ऐलान किया था कि कंपनी टीम की सभी खिलाड़ियों को न्यू टाटा सिएरा गिफ्ट करेगी। कंपनी का यह कदम नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक बड़ा संदेश है।
Tata Sierra SUV: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद टाटा ने ऐलान किया था कि कंपनी टीम की सभी खिलाड़ियों को न्यू टाटा सिएरा गिफ्ट करेगी। कंपनी का यह कदम नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक बड़ा संदेश है।
जनवरी 2026 में मिलेंगी चाबियां
टाटा मोटर्स के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवत्स के अनुसार एक कार्यक्रम आयोजित कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद जनवरी 2026 में सभी खिलाड़ियों को आधिकारिक तौर पर उनकी गाड़ियों की चाबियां सौंपी जाएंगी।

पुराने नाम के साथ मिलेगा 'फ्यूचरिस्टिक' डिजाइन
बता दें कि 'सिएरा' भारत की पहली मेड-इन-इंडिया SUV रही है और अब नए अवतार में इसकी वापसी हुई है। नई टाटा सिएरा अपने पुराने मॉडल से पूरी तरह अलग और आधुनिक डिज़ाइन दिया गया है। यह नए ARGOS प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें स्लीक LED हेडलैंप, वेलकम लाइट बार और प्रीमियम बॉक्सी लुक दिया गया है।पुरानी सिएरा की याद दिलाने के लिए इसमें 'Alpine Window' जैसा ब्लैक ग्लास फिनिश दिया गया है। इंटीरियर में डैशबोर्ड पर अपनी श्रेणी का पहला 'ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप' और सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ इसे बेहद खास बनाता है।

दमदार इंजन और सुरक्षा
टाटा सिएरा को तीन इंजन विकल्पों (1.5L पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल) में लॉन्च किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें लेवल-2 ADAS, 6 एयरबैग और हेड-अप डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
इसकी शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।