Edited By Parminder Kaur,Updated: 12 Mar, 2023 11:20 AM

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड इंडस्ट्री में 'दबंग गर्ल' के नाम से जानी जाती है। एक्ट्रेस को एक्टिंग के साथ-साथ बाइक चलाने का भी शौक है। हाल ही में सोनाक्षी को मुंबई की सड़कों पर बाइक चलाते देखा गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऑटो डेस्क. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड इंडस्ट्री में 'दबंग गर्ल' के नाम से जानी जाती है। एक्ट्रेस को एक्टिंग के साथ-साथ बाइक चलाने का भी शौक है। हाल ही में सोनाक्षी को मुंबई की सड़कों पर बाइक चलाते देखा गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में सोनाक्षी येलो कलर की Royal Enfield Meteor 350 बाइक चलाती हुए नजर आ रही है। एक्ट्रेस बाइक को एक बिल्डिंग के अंदर चलाते हुए दिखाई दे रही है। फैंस इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें Royal Enfield Meteor 350 तीन वेरिएंट फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में उपलब्ध है। इस बाइक की कीमत 1.75 लाख रुपये से शुरू होकर 1.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। यह ब्रांड के नए "J" प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो बाइक को लाइट वेट बनता है। इसमें 349 सीसी एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.4 बीएचपी का पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।