Cancer Awareness: भारत पर मंडरा रहा कैंसर का बड़ा खतरा! 2040 तक देश में होंगे 20 लाख मरीज

Edited By Updated: 21 Dec, 2025 03:13 PM

india faces a major cancer threat by 2040 the country will have 2 million

भारत में कैंसर तेजी से एक बड़ी स्वास्थ्य चुनौती बनता जा रहा है। जिसे कभी बुजुर्गों की बीमारी माना जाता था, वह अब युवाओं और मध्यम आयु वर्ग को भी तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है। बदलती जीवनशैली, प्रदूषण, गलत खानपान और बढ़ती उम्र के कारण आने वाले...

नेशनल डेस्क: भारत में कैंसर तेजी से एक बड़ी स्वास्थ्य चुनौती बनता जा रहा है। जिसे कभी बुजुर्गों की बीमारी माना जाता था, वह अब युवाओं और मध्यम आयु वर्ग को भी तेजी से अपनी गिरफ्त में ले रहा है। बदलती जीवनशैली, प्रदूषण, गलत खानपान और बढ़ती उम्र के कारण आने वाले वर्षों में स्थिति और भयावह हो सकती है। इसे लेकर केंद्र सरकार ने भी चिंता जताई है। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने संसद में बताया कि यदि मौजूदा रुझान जारी रहे, तो वर्ष 2040 तक भारत में कैंसर मरीजों की संख्या 20 लाख तक पहुंच सकती है। यह आंकड़ा देश की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एक गंभीर चेतावनी है।

भारत में बढ़ता कैंसर का बोझ
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कैंसर के मामलों में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है। चीन और अमेरिका के बाद भारत में सबसे ज्यादा कैंसर मरीज हैं। उन्होंने बताया कि बीमारियों का पैटर्न बदल रहा है और जो रोग पहले बुजुर्गों तक सीमित थे, वे अब कम उम्र में ही सामने आ रहे हैं।

2040 तक क्यों बढ़ेंगे कैंसर के मामले?

बुजुर्ग आबादी में तेजी से इजाफा
भारत में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। चूंकि उम्र के साथ कैंसर का खतरा बढ़ता है, इसलिए बुजुर्गों की संख्या बढ़ने से कुल मरीजों की संख्या में भी तेज वृद्धि हो रही है। अध्ययन बताते हैं कि 60 से 74 वर्ष की आयु में कैंसर का खतरा सबसे अधिक होता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी खराब आदतें
विशेषज्ञों के अनुसार भारत में करीब 70% कैंसर के मामलों को रोका जा सकता है, लेकिन इसके लिए जीवनशैली में बदलाव जरूरी है। तंबाकू और गुटखा सेवन, शराब का अत्यधिक उपयोग, जंक फूड, असंतुलित आहार, शारीरिक गतिविधि की कमी और मोटापा कैंसर के बड़े कारण बन रहे हैं। इनमें तंबाकू अब भी सबसे बड़ा जोखिम कारक है।


प्रदूषण भी बना बड़ा खतरा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार वायु प्रदूषण भी कैंसर फैलाने वाला बड़ा कारण है। भारत के कई शहरों में PM2.5 का स्तर सुरक्षित सीमा से कहीं अधिक है। लंबे समय तक प्रदूषित हवा में सांस लेने से फेफड़ों के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है, यहां तक कि उन लोगों में भी जिन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया।

भारत में कौन-कौन से कैंसर बढ़ रहे हैं?

  • महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे आम है, इसके बाद सर्वाइकल कैंसर
  • पुरुषों में मुंह और फेफड़ों का कैंसर तेजी से बढ़ रहा है
  • शहरी इलाकों में कोलोरेक्टल (आंतों का) कैंसर बढ़ रहा है
  • पूर्वोत्तर राज्यों में सिर और गर्दन के कैंसर के मामले ज्यादा हैं

    सरकार की तैयारी
    केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश के लगभग हर जिला अस्पताल में कैंसर के इलाज की सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। सरकार का लक्ष्य है कि लोगों को कम लागत या मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाए। स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर कैंसर से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति पर काम किया जा रहा है।

     

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!