उस्मान हादी की हत्या से बांग्लादेश में उबाल, भारतीय वीजा केंद्र अनिश्चितकाल के लिए बंद

Edited By Updated: 21 Dec, 2025 03:14 PM

indian visa applications suspended indefinitely in bangladesh s chittagong

बांग्लादेश के चटगांव में भारतीय वीजा आवेदन प्रक्रिया सुरक्षा कारणों से अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दी गई है। यह कदम युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या और उसके बाद हुई हिंसा, पथराव और अस्थिर हालात को देखते हुए उठाया गया है।

International Desk: बांग्लादेश के दूसरे सबसे बड़े शहर चटगांव में स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (IVAC) में वीजा सेवाएं अगले आदेश तक अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दी गई हैं। यह फैसला देश में बढ़ते राजनीतिक तनाव और सुरक्षा हालात के मद्देनजर लिया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह कदम प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद उठाया गया है। हादी पिछले वर्ष हुए छात्र-नेतृत्व वाले आंदोलन के प्रमुख चेहरा थे, जिन आंदोलनों के चलते तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता छोड़नी पड़ी थी। हादी आगामी 12 फरवरी को होने वाले आम चुनावों के लिए उम्मीदवार भी थे।

 

गोलीकांड से मचा बवाल
12 दिसंबर को मध्य ढाका के विजयनगर इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान नकाबपोश बंदूकधारियों ने हादी के सिर में गोली मार दी थी। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई। हादी की मौत के बाद बांग्लादेश के कई हिस्सों में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं।

 

भारतीय प्रतिष्ठानों पर असर
इसी तनावपूर्ण माहौल के बीच चटगांव में भारतीय सहायक उच्चायुक्त के आवास पर पथराव की घटना भी हुई। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने हालात की समीक्षा की और भारतीय वीजा आवेदन सेवाओं को तत्काल प्रभाव से रोकने का फैसला किया। ‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार के अनुसार, IVAC ने कहा है कि “चटगांव में भारतीय वीजा से जुड़ी सभी सेवाएं 21 दिसंबर से अगले नोटिस तक बंद रहेंगी। सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद दोबारा खोलने पर निर्णय लिया जाएगा।”

 

सिलहट में भी हाई अलर्ट
इस बीच सिलहट स्थित भारतीय सहायक उच्चायोग कार्यालय और वीजा आवेदन केंद्र की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। सिलहट मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (मीडिया) सैफुल इस्लाम ने कहा कि “सुरक्षा इसलिए कड़ी की गई है ताकि कोई तीसरा पक्ष हालात का फायदा न उठा सके।” शरीफ उस्मान हादी को शनिवार को ढाका में राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के पास दफनाया गया। उनके जनाजे में बड़ी संख्या में समर्थक और राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल हुए। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!