Edited By Radhika,Updated: 16 Feb, 2023 01:01 PM

Toyota Innova Hycross को बीते साल दिसंबर में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के कुछ ही महीनों बाद, MPV के लिए वेटिंग पीरियड को 18 महीने तक बढ़ा दिया गया है।
ऑटो डेस्क: Toyota Innova Hycross को बीते साल दिसंबर में भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के कुछ ही महीनों बाद, MPV के लिए वेटिंग पीरियड को 18 महीने तक बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि इनोवा हाइक्रॉस 5 वेरिएंट्स- जी, जीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) में उपलब्ध है। इस एमपीवी की कीमत 18.30 लाख से लेकर 28.97 लाख तक जाती है। रिपोर्टस के अनुसार इस एमपीवी के नॉन हाइब्रिड वेरिएंट पर लगभग 4-6 महीने और हाइब्रिड वेरिएंट की डिलीवरी के लिए 15-18 महीने का इंतजार करना होगा।

इनोवा हाइक्रॉस पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है। इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 172 बीएचपी और 197 एनएम उत्पन्न करता है। स्ट्रांग-हाइब्रिड वर्जन में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे टोयोटा की 5वीं-जीन स्ट्रांग-हाइब्रिड तकनीक के साथ जोड़ा गया है, यह इंजन 183 बीएचपी की आउटपुट जेनरेट करता है। दोनों इंजनों को सीवीटी के साथ पेश किया है।
<>