अब ड्राइविंग होगी पहले से कहीं ज्यादा सेफ, MG ने लॉन्च किया Hector Facelift, जानें शुरुआती कीमत

Edited By Updated: 15 Dec, 2025 05:50 PM

driving will now be safer than ever before mg has launched the hector facelift

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स इंडिया ने सोमवार को अपनी लोकप्रिय SUV, Hector का नया फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया। इस नए मॉडल का शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 11.99 लाख रुपये रखा गया है। कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस के तौर पर पेश किया है। हेक्टर फेसलिफ्ट अब तक...

नेशनल डेस्क: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स इंडिया ने सोमवार को अपनी लोकप्रिय SUV, Hector का नया फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया। इस नए मॉडल का शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 11.99 लाख रुपये रखा गया है। कंपनी ने इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस के तौर पर पेश किया है। हेक्टर फेसलिफ्ट अब तक भारत में तीसरी बार बड़े अपडेट के साथ लॉन्च हुआ है।

इसे पहली बार 2019 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था और इसके बाद 2021 और 2023 में कंपनी ने SUV में नए अपडेट के साथ लॉन्च किया। इस बार लॉन्च हुए फेसलिफ्ट मॉडल में छोटे-मोटे एक्सटीरियर बदलाव के साथ ही कॉस्मेटिक अपडेट भी शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, SUV की टेक्नोलॉजी में सुधार किया गया है और नया इंटीरियर कलर भी पेश किया गया है।


2026 में आएगा हेक्टर फेसलिफ्ट का डीजल वैरिएंट
हालांकि फिलहाल इस फेसलिफ्ट मॉडल को केवल पेट्रोल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो 5-सीटर और 7-सीटर दोनों लेआउट में उपलब्ध होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका डीजल वैरिएंट अगले साल यानी 2026 में भारतीय बाजार में आएगा। 5-सीटर मॉडल की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है, जबकि 7-सीटर मॉडल की कीमत 17.29 लाख रुपये से शुरू होगी।


PunjabKesari

MG Hector 5-Seater
5-सीटर हेक्टर फेसलिफ्ट के पांच वैरिएंट – Style, Select Pro, Smart Pro, Sharp Pro और Savvy Pro – में उपलब्ध हैं। Style वैरिएंट मैन्यूअल ट्रांसमिशन के साथ 11.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा, जबकि Select Pro 13.99 लाख रुपये, Smart Pro 14.99 लाख रुपये और Sharp Pro 16.79 लाख रुपये में उपलब्ध होगा। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले Smart Pro की कीमत 16.29 लाख रुपये, Sharp Pro 18.09 लाख रुपये और Savvy Pro 18.99 लाख रुपये होगी।


PunjabKesari

MG Hector 7-Seater
7-सीटर हेक्टर फेसलिफ्ट केवल दो वैरिएंट – Sharp Pro और Savvy Pro – में उपलब्ध है। मैन्यूअल ट्रांसमिशन के साथ Sharp Pro की कीमत 17.29 लाख रुपये है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ Sharp Pro 18.59 लाख रुपये और Savvy Pro 19.49 लाख रुपये में खरीदी जा सकेगी। इस नए फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च के साथ ही MG ने हेक्टर को और भी आधुनिक और स्टाइलिश रूप में भारतीय बाजार में पेश कर दिया है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!