Triumph Motorcycles ने भारत में लॉन्च की 900cc बाइक Street Scrambler

Edited By Akash sikarwar,Updated: 12 Oct, 2021 01:31 PM

triumph motorcycles launches street scrambler

Triumph Motorcycles ने भारत में अपडेटेड 2021 Street Scrambler बाइक लॉन्च कर दी है। अपडेटेड ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर को ₹9.35 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है।

ऑटो डेस्क। Triumph Motorcycles ने भारत में अपडेटेड 2021 Street Scrambler बाइक लॉन्च कर दी है। अपडेटेड ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर को ₹9.35 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। कंपनी ने आज से नई स्ट्रीट स्क्रैम्बलर की बुकिंग भी शुरू कर दी है। 2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर भारत में कावासाकी Z900 जैसे राइवल्स को टक्कर देगी, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रूपए है।
PunjabKesari
2021 स्ट्रीट स्क्रैम्बलर में 900cc इंजन दिया गया है, जो 7250 आरपीएम पर 65 पीएस की मैक्सिमम पावर और 3250 आरपीएम पर 80 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इंजन को फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक रोड, रेन, ऑफ-रोड के साथ-साथ स्विचेबल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल सहित तीन राइडिंग मोड्स के साथ आती है। इसकी अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटे तक सीमित है।
PunjabKesari
ट्रायम्फ ने नए स्ट्रीट स्क्रैम्बलर के साथ एक बेहतर राइडर एर्गोनॉमिक्स का वादा किया है, जिसमें सीट की ऊंचाई 790 मिमी, अपराइट राइड पोजीशन, वाइड बार्स और डेडिकेटेट चेसिस है। इसमें LCD डिस्प्ले के साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटर भी मिलता है। इसके अलावा बाइक में 12 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
PunjabKesari
2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर में एफिशिएंट एलईडी रियर लाइट्स, की-फोब इनकॉर्पोरेटेड इम्मोबिलाइज़र और यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, ट्रिप कंप्यूटर और टॉर्क असिस्ट क्लच हैं। बाइक में नए कार्ट्रिज फ्रंट फोर्क्स, फॉरवर्ड सेट फुटपेग, 19-इंच स्पोक फ्रंट व्हील के साथ ड्यूल-पर्पज मेटजेलर टूरेंस टायर्स स्टैण्डर्ड हैं। बाइक के दोनों पहिए डिस्क ब्रेक से लैस हैं। जहां फ्रंट व्हील में 310 मिमी डिस्क है, वहीं पिछले पहियों में 255 मिमी डिस्क ब्रेक मिलता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!