दुनिया के टॉप 10 CEO में 3 भारतीय मूल के, अमेजन के जेफ बेजोस को नहीं मिली जगह

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Oct, 2019 11:24 AM

3 indian origin amazon s jeff bezos not found in top 10 ceo of the world

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) की सूची में भारतीय मूल के तीन सीईओ भी जगह बनाने में कामयाब रहे। हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू (एचबीआर) ने ‘दुनिया के 100 सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सीईओ’ की 2019 की सूची बनाई...

बिजनेस डेस्कः दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) की सूची में भारतीय मूल के तीन सीईओ भी जगह बनाने में कामयाब रहे। हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू (एचबीआर) ने ‘दुनिया के 100 सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सीईओ’ की 2019 की सूची बनाई है। इसमें भारतीय मूल के तीन सीईओ शांतनु नारायण, अजय बंगा और सत्य नडेला शामिल हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

इस सूची में अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुवांग शीर्ष पर हैं। एडोब के शांतनु नारायण छठवें, मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा सातवें और माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्य नडेला नौवें स्थान पर हैं। इसके अलावा, एचबीआर की इस सूची में नाइक के सीईओ माइक पार्कर 20वें, जेपी मॉर्गन चेज के प्रमुख जैमी डिमोन 23वें, लॉकहीड मार्टिन की सीईओ मैरिलिन ह्यूसन 37वें, डिज्नी के सीईओ रॉबर्ट इगर 55वें, एपल के सीईओ टिम कुक 62वें, भारत में जन्मे डीबीएस बैंक के सीईओ पीयूष गुप्ता 89वें और सॉफ्टबैंक के प्रमुख मासायोशी सन 96वें स्थान पर हैं।

PunjabKesari

अमेजन सीईओ बेजोस सूची से बाहर
एचबीआर की इस सूची में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस जगह नहीं बना पाए। इस साल अमेजन का ईएसजी स्कोर काफी कम रहा, जिससे बेजोस को इस सूची में स्थान नहीं मिला। वह इस सूची में 2014 से हर साल सिर्फ वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर सूची में शीर्ष पर रहे थे। एचबीआर ने कहा कि इस सूची में उन्हीं कंपनियों के सीईओ को शामिल किया गया है, जो 2018 के अंत में एसएंडपी ग्लोबल-1200 इंडेक्स में रहीं।

PunjabKesari

चार महिला सीईओ भी शामिल
एचबीआर का कहना है कि 2019 की इस सूची में शीर्ष-50 में चार महिला सीईओ शामिल हैं। इससे पहले 2018 में जारी इस सूची में तीन महिला सीईओ जगह बनाने में कामयाब रही थीं। वहीं, 2017 में आई सूची में दो महिला सीईओ को जगह मिली थी। एचबीआर का कहना है कि हर साल जब यह सूची आती है तो कुछ पाठक विरोध करते हैं लेकिन हर साल उन्हें जवाब दिया जाता है कि यह परिणाम महिला सीईओ के प्रदर्शन का आधारित नहीं है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!