अप्रैल-अक्टूबर तक वित्तीय घाटा 4.2 लाख करोड़ रुपए

Edited By ,Updated: 30 Nov, 2016 05:38 PM

42 lakh crore deficit from april to october

अप्रैल से अक्टूबर की अवधि के दौरान देश का वित्तीय घाटा 4.20 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।

नई दिल्ली: अप्रैल से अक्टूबर की अवधि के दौरान देश का वित्तीय घाटा 4.20 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। यह कुल बजटीय लक्ष्य का 79.3 फीसदी है। केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 5.34 लाख करोड़ रुपए के वित्तीय घाटे का लक्ष्य तय किया है। हालांकि बीते वर्ष की समान अवधि (अप्रैल-अक्टूबर) के दौरान वित्तीय घाटा 4.1 लाख करोड़ रुपए रहा था।

अप्रैल-अक्टूबर के दौरान साल दर साल आधार पर राजस्व घाटा 2.87 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 3.28 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। सालाना आधार पर अप्रैल-अक्टूबर के दौरान सरकारी खर्च 10.2 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 11.5 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। सालाना आधार पर अप्रैल-अक्टूबर के दौरान आय 6.1 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 7.27 लाख करोड़ रुपए रही है।

सालाना आधार पर अप्रैल-अक्टूबर के दौरान गैर-योजनागत खर्च 7.5 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 8.1 लाख करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-अक्टूबर के दौरान योजनागत खर्च 2.7 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 3.4 लाख करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-अक्टूबर के दौरान टैक्स वसूली 6.94 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 8.19 लाख करोड़ रुपए रही है।

वित्त वर्ष 2017 के अक्टूबर में 24480 करोड़ रुपए का वित्तीय सरप्लस रहा है, जबकि पिछले साल अक्टूबर में 32700 करोड़ रुपए का वित्तीय घाटा रहा था। सालाना आधार पर अक्टूबर में राजस्व घाटा 18500 करोड़ रुपए से घटकर 2016 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अक्टूबर में खर्च 1.1 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 1.23 लाख करोड़ रुपए रहा है।

सालाना आधार पर अक्टूबर में आय 78400 करोड़ रुपए से बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर अक्टूबर में टैक्स वसूली 97000 करोड़ रुपए से बढ़कर 1.23 लाख करोड़ रुपए रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!