आदित्य बिड़ला कैपिटल का दूसरी तिमाही का मुनाफा 44% बढ़कर 705 करोड़ रुपए हुआ

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Nov, 2023 12:44 PM

aditya birla capital s second quarter profit increases by 44

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने शुक्रवार को बताया कि सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत आधार पर मुनाफा 44 प्रतिशत बढ़कर 705 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 488 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था

नई दिल्लीः आदित्य बिड़ला कैपिटल ने शुक्रवार को बताया कि सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत आधार पर मुनाफा 44 प्रतिशत बढ़कर 705 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 488 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था। 

आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (एबीसीएल) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वित्तवर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी का कुल एकीकृत राजस्व 22 प्रतिशत बढ़कर 8,831 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,210 करोड़ रुपए था। कंपनी गैर-बैंकिंग वित्त (एनबीएफसी) व्यवसाय, आवास वित्त, परिसंपत्ति प्रबंधन, जीवन और सामान्य बीमा सहित अन्य क्षेत्रों में मौजूद है। एबीसीएल, आदित्य बिड़ला समूह के वित्तीय सेवा व्यवसायों की होल्डिंग कंपनी है।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!