अकासा एयर ने कहा, उसके बोइंग 737 मैक्स विमानों के ईंधन स्विच में कोई समस्या नहीं

Edited By Updated: 23 Jul, 2025 11:02 AM

akasa air said there is no problem with the fuel switch

अकासा एयर ने अपने बोइंग 737 मैक्स विमानों के ईंधन स्विच की जांच पूरी कर ली है और उनमें कोई खराबी नहीं पाई गई है। एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अकासा एयर के पास 30 बोइंग 737 मैक्स विमानों का बेड़ा है। आने वाले वर्षों में...

नई दिल्लीः अकासा एयर ने अपने बोइंग 737 मैक्स विमानों के ईंधन स्विच की जांच पूरी कर ली है और उनमें कोई खराबी नहीं पाई गई है। एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अकासा एयर के पास 30 बोइंग 737 मैक्स विमानों का बेड़ा है। आने वाले वर्षों में कुल 196 ऐसे विमान एयरलाइन को सौंपे जाने हैं। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले हफ्ते एयरलाइन कंपनियों से 21 जुलाई तक अपने बोइंग 787 और 737 विमानों में ईंधन स्विच को बंद करने की प्रणाली की जांच करने का निर्देश दिया था। 

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा था कि पिछले महीने एयर इंडिया विमान दुर्घटना से पहले ईंधन स्विच बंद कर दिए गए थे। इसके बाद डीजीसीए ने उक्त जांच के आदेश दिए। अकासा एयर के मुख्य वित्त अधिकारी अंकुर गोयल ने कहा कि एयरलाइन विमान निर्माता के रूप में बोइंग या सुरक्षा नियामक के रूप में डीजीसीए की ओर से आने वाले सभी सुझावों और निर्देशों का पालन करती है। 

उन्होंने बताया, ‘‘निरीक्षण पूरा हो चुका है। हमने डीजीसीए को अपने निष्कर्षों की सूचना दे दी है। यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि स्विच में कोई भी खराबी नहीं मिली।'' इससे पहले, एयर इंडिया ने कहा था कि उसने अपने बोइंग 787 और 737 विमानों के बेड़े में ईंधन नियंत्रण स्विच (एफसीएस) को बंद करने की प्रणाली की जांच पूरी कर ली है और कोई समस्या नहीं पाई गई।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!