फ्लैट खरीदने से पहले जान लें GST का नया नियम, इन पर देना होगा कम टैक्स

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 May, 2019 01:46 PM

before buying a flat know that the new rule of gst will be to give less tax

अगर आप आने वाले दिनों में फ्लैट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कई सेवाओं पर आपको कम टैक्स देना होगा। अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग (एएआर) ने व्यवस्था दी है कि आवासीय अपार्टमेंट में कार पार्किंग, स्वीमिंग पूल, क्लब

नई दिल्लीः अगर आप आने वाले दिनों में फ्लैट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कई सेवाओं पर आपको कम टैक्स देना होगा। अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग (एएआर) ने व्यवस्था दी है कि आवासीय अपार्टमेंट में कार पार्किंग, स्वीमिंग पूल, क्लब और जिम के निर्माण को समग्र निर्माण कार्य का ही हिस्सा माना जाएगा एवं इन पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत कम दर से कर वसूला जाएगा।

PunjabKesari

अब देना होगा केवल 5 या 12% GST
इस आदेश के बाद इन सेवाओं को समग्र निर्माण सेवाओं का हिस्सा माना जाएगा और इन पर 18 प्रतिशत की जगह पांच या 12 प्रतिशत की दर से कर देना होगा। एएआर की पश्चिम बंगाल पीठ का फैसला रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा घर खरीदारों को दी जा रही अतिरिक्त सेवाओं पर लगायी जा रही जीएसटी की दर से जुड़ी भ्रम की स्थिति को दूर करेगा। एएआर ने बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट की एक अर्जी पर यह फैसला दिया है। 

PunjabKesari

 

बंगाल की हाउसिंग सोसायटी ने लगाई थी याचिका 
बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट ने इस मामले में स्प्ष्टीकरण मांगा था कि क्या अतिरिक्त सेवाओं को आवासी परियोजना निर्माण के साथ दी जाने समग्र आपूर्ति के तौर ही माना जाना चाहिए। कार पार्किंग, क्लब और जिम की सेवाओं को आमतौर पर ऐसी परियोजनाओं में फ्लैट बुकिंग के साथ ही जोड़ा जाता है। एएआर ने कहा कि इस लिहाज से कराधान के मामले में समग्र आपूर्ति के पूरे मूल्य को निर्माण सेवा आपूर्ति ही माना जाएगा।

PunjabKesari

होगी 42 हजार की बचत
प्रॉपर्टी एक्सपर्ट के मुताबिक अभी 50 लाख रुपए तक के फ्लैट की कीमत में कार पार्किंग, जिम, स्वीमिंग पूल आदि के लिए 6 से 7 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं। इस पर जीएसटी की 18 फीसदी दर की दर से 108000 रुपए से लेकर 1,26,000 रुपए तक चुकाना होता है। अब 12 फीसदी स्लैब लगने पर 72000 रुपए से लेकर 84000 रुपए चुकाने होंगे यानी कुल बचत 36 हजार से लेकर 42 हजार रुपए तक होगी। अफोर्डेबल हाउसिंग में 5 प्रतिशत की दर के हिसाब से 20 लाख रुपए तक के फ्लैट पर बचत की दर 13 प्रतिशत होगी। इसमें कुल बचत 39 हजार रुपए तक होगी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!