भेल ने की पहले 6000 हॉर्स पावर विद्युत इंजन की आपूर्ति

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Sep, 2018 05:05 PM

bhel flags off its first 6000hp electric locomotive

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने परिवहन क्षेत्र में अपनी पैठ मजबूत करते हुए अपने पहले 6,000 हॉर्स पावर विद्युत इंजन को पेश किया है।

नई दिल्लीः भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने परिवहन क्षेत्र में अपनी पैठ मजबूत करते हुए अपने पहले 6,000 हॉर्स पावर विद्युत इंजन को पेश किया है। कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे बोर्ड के सदस्य (ट्रैकशन) और रेल मंत्रालय के पूर्व सचिव घनश्याम सिंह ने भेल निर्मित इंजन को उसके झांसी कारखाने से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 

रेलवे बोर्ड ने भेल को ऐसे 30 विद्युत इंजनों का बड़ा आर्डर दिया है। उसी के तहत यह पहला इंजन दिया गया है। यह कंपनी द्वारा विनिर्मित पहला विद्युत इंजन है, जो अत्याधुनिक आईजीबीटी (इंसुलेटेड गेट बाई-पोलर ट्रांजिस्टर) वाले इलेक्ट्रॉनिक स्विच पर आधारित 3-फेज वाला इंजन है। इसमें वातानुकूलित (एसी) कैबिन और पानी का स्थान है। इसमें चलती ट्रेन में ब्रेक लगने पर बिजली उत्पन्न होती है जिसे संग्रहीत किया जा सकता है या तुरंत इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस अवसर पर भेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अतुल सोबती, भेल के निदेशक मंडल के सदस्य और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। रेल परिवहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भेल पिछले 6 दशक से भारतीय रेलवे के साथ काम कर रही है और उसकी जरूरतों के मुताबिक विद्युत इंजन और उपकरण बनाती है। भेल अब तक भारतीय रेल को 360 विद्युत इंजनों की आपूर्ति कर चुका है। कंपनी के पास परिवहन क्षेत्र में शोध एवं विकास के लिए एक केंद्र और भोपाल, झांसी और बेंगलुरू में विनिर्माण सुविधाएं हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!