फेस्टिव सीजन में कर्जदारों को नहीं मिली राहत, रेपो रेट 5.5% पर बरकरार

Edited By Updated: 01 Oct, 2025 10:06 AM

borrowers get no relief during the festive season repo rate remains at 5 5

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट को यथावत रखने का फैसला किया है। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि मौजूदा रेपो दर 5.5% पर बनी रहेगी। रेपो दर वह ब्याज दर है जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को ऋण...

बिजनेस डेस्कः रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट को यथावत रखने का फैसला किया है। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि मौजूदा रेपो दर 5.5% पर बनी रहेगी। रेपो दर वह ब्याज दर है जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को ऋण उपलब्ध कराता है।

आरबीआई ने आखिरी बार जून 2025 में 50 आधार अंकों की कटौती की थी, जबकि अगस्त में दरें अपरिवर्तित रखी गई थीं। इस वर्ष अब तक कुल 1% की कटौती हो चुकी है।

MPC क्या है?

यह RBI गवर्नर की अध्यक्षता में छह सदस्यों का एक विशेष पैनल है। इसका मुख्य काम भारत की प्रमुख ब्याज दरों, जैसे रेपो दर, पर फैसला लेना होता है। यह समिति नियमित रूप से बैठक करती है ताकि देश की आर्थिक स्थिति के अनुसार सही मौद्रिक नीति तय की जा सके। रेपो रेट कम होने से होम लोन समेत सभी तरह के लोन सस्ते हो जाते हैं।


 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!