शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स ने लगाई 800 अंक की डुबकी, निवेशकों के डूबे 2.42 लाख करोड़

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Apr, 2024 04:29 PM

chaos in the stock market investors lost rs 2 42 lakh crore

चौतरफा बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार आज 12 अप्रैल को गिरावट के साथ बंद हुए। ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच निवेशकों ने मुनाफावसूली की। सेंसेक्स करीब 800 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 22,519 पर आ गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की...

बिजनेस डेस्कः चौतरफा बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार आज 12 अप्रैल को गिरावट के साथ बंद हुए। ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच निवेशकों ने मुनाफावसूली की। सेंसेक्स करीब 800 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी गिरकर 22,519 पर आ गया। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज 2.42 लाख करोड़ रुपए डूब गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी आधा फीसदी से अधिक टूट गए। यहां तक कि बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी आज लाल निशान में बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 793.25 अंक या 1.06% की गिरावट के साथ 74,244.90 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 238.10 अंक या 1.05% टूटकर 22,515.70 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹2.42 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 12 अप्रैल को घटकर 399.77 लाख करोड़ रुपए पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 10 अप्रैल को 402.19 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.42 लाख करोड़ रुपए घटा है या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 2.42 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 3 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक 0.67 फीसदी की तेजी रही। इसके बाद टाटा स्टील (TCS) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयरों में क्रमश: 0.17% और 0.41 फीसदी की तेजी रही।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 27 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी सन फार्मा (Sun Pharma) का शेयर 3.64 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), पावर ग्रिड (Power Grid), टाइटन (Titan) और जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) के शेयर क्रमश: 2.22% और 3.17% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!