मार्च तिमाही में घरेलू कंपनियों की राजस्व वृद्धि ढाई साल में सबसे कमः क्रिसिल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Apr, 2024 06:24 PM

revenue growth of domestic companies in march quarter lowest

घरेलू कंपनियों की राजस्व वृद्धि दर जनवरी-मार्च तिमाही में चार-छह प्रतिशत तक सीमित रह सकती है जो कोविड महामारी के बाद की सबसे धीमी दर होगी। साख निर्धारण और विश्लेषण से जुड़ी क्रिसिल की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। यह रिपोर्ट 350 कंपनियों के...

मुंबईः घरेलू कंपनियों की राजस्व वृद्धि दर जनवरी-मार्च तिमाही में चार-छह प्रतिशत तक सीमित रह सकती है जो कोविड महामारी के बाद की सबसे धीमी दर होगी। साख निर्धारण और विश्लेषण से जुड़ी क्रिसिल की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। यह रिपोर्ट 350 कंपनियों के विश्लेषण पर आधारित है। हालांकि इसमें वित्तीय सेवाओं और तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों को शामिल नहीं किया गया है। रिपोर्ट कहती है कि पिछले वर्षों में राजस्व में मजबूत वृद्धि के बाद यह नरमी आई है। कोविड महामारी के बाद सितंबर, 2021 में आर्थिक पुनरुद्धार का सिलसिला शुरू होने के बाद से लगातार तेजी ही देखी जा रही थी। 

रिपोर्ट के मुताबिक, "क्रिसिल की निगरानी में शामिल 47 क्षेत्रों में से केवल 12 में मार्च तिमाही के लिए क्रमिक और सालाना आधार पर राजस्व वृद्धि में सुधार होने की उम्मीद है।" उपभोक्ता विवेकाधीन उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहने की उम्मीद है। विवेकाधीन उत्पादों के बीच पिछले वर्ष में अधिक मात्रा और कीमतों में बढ़ोतरी के कारण यात्री वाहनों में स्वस्थ वृद्धि से वाहन क्षेत्र को मजबूती मिली। रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी क्षेत्रों में स्वस्थ मांग रहने से संगठित खुदरा क्षेत्र में लगातार 13वीं तिमाही में वृद्धि हुई है। 

एयरलाइंस और होटल जैसी विवेकाधीन सेवाओं को एमआईसीई (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां), शादियों और कॉरपोरेट यात्रा में उछाल से फायदा हुआ। इसके उलट निर्माण से जुड़े क्षेत्रों से राजस्व की रफ्तार धीमी पड़ने की आशंका है। इसकी वजह उच्च तुलनात्मक आधार होना है। वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में निर्माण कंपनियों ने अपना उच्चतम तिमाही राजस्व हासिल किया था। आलोच्य तिमाही में स्थिर मांग रहने के बावजूद सीमेंट क्षेत्र ने मध्यम राजस्व वृद्धि दर्ज की, क्योंकि उच्च आपूर्ति और तीव्र प्रतिस्पर्धा के बीच कीमतें दबाव में रहीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!