400 करोड़ से अधिक टर्नओवर वाली कंपनियों को मिलेगी राहत, टैक्स की दर में होगी कटौती

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Aug, 2019 03:55 PM

companies with turnover more than 400 crores will get relief

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट कंपनियों को राहत देने के लिए बड़ी योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि जिन भी कंपनियों का कारोबार 400 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा है उन सभी कंपनियों को टैक्स रेट में राहत मिलेगी। इन सभी कंपनियों का टैक्स रेट घटाकर...

नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट कंपनियों को राहत देने के लिए बड़ी योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि जिन भी कंपनियों का कारोबार 400 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा है उन सभी कंपनियों को टैक्स रेट में राहत मिलेगी। इन सभी कंपनियों का टैक्स रेट घटाकर 25 फीसदी कर दिया जाएगा। इसके अलावा देश के छोटे उद्यमियों की मदद के लिए कई नए प्लान बनाए जा रहे हैं।

PunjabKesari

वित्त मंत्री ने 5 जुलाई को पेश हुए 2019-20 के अपने पहले फुल बजट में 400 करोड़ रुपए तक के सालाना कारोबार वाली कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स की दर को 30 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी कर दिया था। आपको बता दें कि आपकी कमाई से सरकार सीधे जो टैक्स काट लेती है उसे डायरेक्ट कर कहते हैं। इनमें Income Tax और Corporate Tax शामिल हैं। कंपनियों को अपने मुनाफे पर जो टैक्स चुकाना पड़ता है, उसे कॉर्पोरेट टैक्स कहा जाता है।

PunjabKesari

कंपनियों को जल्द मिलेगी राहत
उद्योग से जुड़े एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बची हुई कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स की दर को धीरे-धीरे कम किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कटौती की समयसीमा के बारे में कुछ नहीं कहा है।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधन को दोहराते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वेल्थ क्रियेट करने वाले बिजनेसमैन को हर प्रकार की मदद दी जाएगी। पीएम मोदी ने 15 अगस्त को राष्ट्र के नाम संबोधन में संपत्ति सृजन करने वालों की सराहना की और कहा कि उन्हें संदेह की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए।

क्या होता है कॉरपोरेट टैक्स
यह टैक्स कंपनियों पर लगाया जाता है। यह किसी प्राइवेट, लिमिटेड, लिस्टेड (शेयर बाजार में लिस्टेड) और अनलिस्टेड (जो शेयर बाजार में लिस्टेड नहीं होती है) सभी तरह की कंपनियों पर लगाया जाता है। कंपनियों की जो भी आमदनी होती है, कॉरपोरेट टैक्स उस पर ही लगता है। कॉरपोरेट टैक्स सरकार के हर साल के रेवेन्यू का एक अहम हिस्सा होता है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!