प्रतिस्पर्धा आयोग ने WhatsApp के खिलाफ अनुचित व्यवहार की शिकायत को खारिज किया

Edited By rajesh kumar,Updated: 19 Aug, 2020 06:52 PM

competition commission s inappropriate behavior against whatsapp

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने संदेश मंच उपलब्ध कराने वाली प्रमुख ऐप व्हट्सऐप के खिलाफ कथित तौर पर अनुचित व्यवहार को लेकर दायर शिकायत को खारिज कर दिया। यह शिकायत व्हट्सऐप के डिजिटल भुगतान बाजार को लेकर दायर की गई थी।

नई दिल्ली: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने संदेश मंच उपलब्ध कराने वाली प्रमुख ऐप व्हट्सऐप के खिलाफ कथित तौर पर अनुचित व्यवहार को लेकर दायर शिकायत को खारिज कर दिया। यह शिकायत व्हट्सऐप के डिजिटल भुगतान बाजार को लेकर दायर की गई थी।

शिकायत में कहा गया था कि फसेबुक के स्वामित्व वाली व्हट्सऐप स्मार्टफोन से इंटरनेट आधारित मैसेजिंग ऐप के जरिये बाजार में अपने एकाधिकार का दुरूपयोग कर रही है। इसके जरिये कंपनी -यूपीआई समर्थित डिजिटल भुगतान ऐपलीकेशन - बाजार में अपना एकाधिकार स्थापित कर रही है। प्रतिस्पर्धा आयोग ने अपने 41 पृष्ट के आदेश में कहा है कि प्रतिस्पर्धा कानून की धारा चार का उल्लंघन नहीं किया गया है।

कानून की यह धारा एकाधिकार के दुरुपयोग से जुड़ी है। प्रापत शिकायत की जांच करने के लिये प्रतिस्पर्धा क्षेत्र के नियामक ने दो बाजारों की स्थिति पर गौर किया --भारत में स्मार्टफान के जरिये ओवर दि टॉप (ओटीटी) मैसेजिंग ऐप का बाजार और दूसरा भारत में यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) समर्थित डिजिटल भुगतान ऐप का बाजार। नियामक का कहना है कि शिकायतकर्ता का कहना है कि व्हट्सऐप अपस्ट्रीम बाजार में मौजूदा कारोबारियों के ऊपर अपने एकाधिकार का फायदा उठायेगा।

उसका यह भी कहना है कि मौजूदा कारोबारियों ने यूपीआई समर्थित डिजिटल भुगतान ऐप बाजार में अपने आप को स्थापित करने के लिये काफी संसाधन लगाये हैं जबकि व्हट्सऐप को बिना किसी प्रयास के ही अपने प्लेटफार्म पर उपयोगकर्ता मिल जायेंगे। प्रतिस्पर्धा आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि शिकायतकर्ता की शंकायें ज्यादा महत्व नहीं रखती हैं। यूपीआई बाजार में कई जानी मानी कंपनियां काम कर रही है और एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही है। ऐसी स्थिति में यह अविश्वसनीय लगता है कि व्हट्सऐप पे बिना किसी प्रयास के ही बड़े बाजार हिस्से पर काबिज हो जायेगी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!