ईरान के हमले के बाद बढ़ीं कच्चे तेल की कीमतें, हुआ 3.5 प्रतिशत का इजाफा

Edited By Pardeep,Updated: 08 Jan, 2020 07:44 AM

crude oil prices rise by 3 5 percent after iran s attack

ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव के बीच कच्चे तेल की कीमतों में भी इजाफा दर्ज किया गया है। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार दोनों देश के बीच आई तल्खी के बाद बुधवार की सुबह कच्चे तेल की कीमतों में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है...

बिजनेस डेस्कः ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव के बीच कच्चे तेल की कीमतों में भी इजाफा दर्ज किया गया है। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार दोनों देश के बीच आई तल्खी के बाद बुधवार की सुबह कच्चे तेल की कीमतों में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 

PunjabKesari

इससे पहले सोमवार को बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया था। इससे पहले सितंबर में सऊदी अरामको पर हमले के बाद ब्रेंट का भाव 70 डॉलर से ऊपर उछला था। अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है। इस वजह से खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव गहराता जा रहा है। कच्चे तेल की आपूर्ति बाधित होने की आशंकाओं से दाम में लगातार तेजी बनी हुई है। अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में 3.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। 

भारतीय वायदा बाजार में कच्चे तेल के भाव में उछाल आया है। मंगलवार को कच्चा तेल 0.77 प्रतिशत गिरकर 4,503 रुपए प्रति बैरल पर आ गया। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के मद्देनजर पिछले कारोबारी दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त तेजी थी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!