ई-कॉमर्स सेल से ऑफलाइन मोबाइल बिक्री 40% घटी, प्रीमियम प्रोडक्ट्स की मांग तेज

Edited By Updated: 25 Sep, 2025 12:45 PM

e commerce sales have reduced offline mobile phone sales by 40

पिछले 10 दिनों में ऑफलाइन रिटेल दुकानों पर मोबाइल फोन की बिक्री लगभग 40% गिर गई है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि उपभोक्ता Flipkart और Amazon जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों की बड़ी सेल का इंतजार कर रहे थे, जहां Samsung और Apple जैसे प्रीमियम ब्रैंड्स पर...

बिजनेस डेस्कः पिछले 10 दिनों में ऑफलाइन रिटेल दुकानों पर मोबाइल फोन की बिक्री लगभग 40% गिर गई है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि उपभोक्ता Flipkart और Amazon जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों की बड़ी सेल का इंतजार कर रहे थे, जहां Samsung और Apple जैसे प्रीमियम ब्रैंड्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहे हैं।

ऑनलाइन चैनलों को ज्यादा स्टॉक

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन कैलाश लख्यानी के मुताबिक, Apple और Samsung ने पहली सेल के लिए लगभग 20 लाख यूनिट्स भेजी हैं, जबकि बाकी ब्रैंड्स ने मिलकर 30-40 लाख यूनिट्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को दी हैं। ऑफलाइन रिटेलर्स का कहना है कि ब्रैंड्स ज्यादातर स्टॉक ई-कॉमर्स चैनलों को भेज रहे हैं, जिससे वे कीमतों की रेस में पिछड़ रहे हैं।

त्योहारों के साथ बिक्री बढ़ने की उम्मीद

रिटेलर्स को भरोसा है कि जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आएंगे, ग्राहक फिर से दुकानों की ओर लौटेंगे। उनका अनुमान है कि दिवाली सीजन में महीने-दर-महीने बिक्री दोगुनी हो जाएगी और पिछले साल की तुलना में इस बार 20% ज्यादा सेल हो सकती है।

ऑनलाइन ट्रेंड्स का असर

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इस बार प्रीमियम प्रोडक्ट्स की मांग सबसे ज्यादा देखी जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बड़े स्क्रीन वाले टीवी, 5-स्टार एसी और ₹1,000-₹2,500 तक के कपड़े-फुटवियर की बिक्री में तेज उछाल है। मोबाइल फोन्स में भी iPhone 16 और Samsung 824 FE की डिमांड सबसे अधिक है।

GST का असर और अपग्रेड ट्रेंड

इंडस्ट्री का कहना है कि GST सुधारों से ग्राहकों का रुझान प्रीमियम सेगमेंट की ओर बढ़ा है। Haier इंडिया के प्रेसिडेंट सतीश एनएस के मुताबिक, लोग अब ऑफर्स का फायदा उठाकर बेहतर प्रोडक्ट खरीद रहे हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है—जहां ग्राहक वैल्यू मॉडल की बजाय महंगे वेरिएंट्स को प्राथमिकता दे रहे हैं। Tata Motors और Maruti Suzuki जैसे ब्रांड्स ने बताया कि फेस्टिव सीजन में Nexon, Punch और हाई-एंड कार ट्रिम्स की बुकिंग तेजी से बढ़ रही है।

हर साल दोहराता पैटर्न

रिटेलर्स का कहना है कि हर साल फेस्टिव सीजन की शुरुआत में ऑफलाइन बिक्री धीमी होती है क्योंकि ग्राहक ऑनलाइन डील्स का इंतजार करते हैं। दिवाली के करीब आते ही फिजिकल स्टोर्स में भीड़ लौट आती है। इस बार भी यही ट्रेंड दोहराए जाने की संभावना है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!