कोरोना का असर: जून में GST संग्रह 92,849 करोड़ रहा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Jul, 2021 03:57 PM

effect of corona gst collection in june stood at 92 849 crores

कोरोना की दूसरी लहर के कारण राज्यों द्वारा कड़े लॉकडाउन लगाए जाने की वजह से आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने से जीएसटी राजस्व संग्रह पर भी असर पड़ा है। इस वर्ष जून महीने के लिए 5 जुलाई तक कुल 92,849 करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ है जो...

बिजनेस डेस्कः कोरोना की दूसरी लहर के कारण राज्यों द्वारा कड़े लॉकडाउन लगाए जाने की वजह से आर्थिक गतिविधियों के प्रभावित होने से जीएसटी राजस्व संग्रह पर भी असर पड़ा है। इस वर्ष जून महीने के लिए 5 जुलाई तक कुल 92,849 करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ है जो पिछले नौ महीने में सबसे कम है। 

कोरोना की पहली लहर के बाद देश में आर्थिक गतिविधियों में आ रही तेजी के साथ ही जीएसटी राजस्व संग्रह में भी तेजी का रुख बना हुआ था जिससे पिछले 8 महीने लगातार जीएसटी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार बना रहा था लेकिन जून महीने में इसमें गिरावट आई है। हालांकि पिछले वर्ष जून में संग्रहित जीएसटी राजस्व की तुलना में इस वर्ष 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अब जुलाई महीने से फिर से इस राजस्व में बढ़ोतरी आने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि देश के अधिकांश राज्यों ने कोरोना के कारण लागू कड़े नियमों को शिथिल बना दिया है और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने लगी है। 

अक्टूबर 2020 से लगातार जीएसटी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार बना हुआ है। अक्टूबर 2020 में 105,155 करोड़ रुपए, नवंबर 2020 में 104,963 करोड़ रुपए, दिसंबर 2020 में 115,174 करोड़ रुपए और इस वर्ष जनवरी में 119,875 करोड़ रुपए, फरवरी में113143 करोड़ रुपए, मार्च में 123902 करोड़ रुपए, इस वर्ष अप्रैल में यह राशि अब तक के रिकार्ड 141384 करोड़ रुपए पर रहा था। मई में यह राशि 102709 करोड़ रुपए रहा था। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!