645.6 बिलियन डॉलर के ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार, RBI गवर्नर ने दी जानकारी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Apr, 2024 02:20 PM

foreign exchange reserves reach historic high of 645 6 billion

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार नए ऐतिहासिक रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है। 29 मार्च 2024 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 645.6 बिलियन डॉलर के उच्च स्तर पर जा पहुंचा है जो इसके पहले हफ्ते में 642.63 बिलियन डॉलर रहा था। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली...

नई दिल्लीः भारत का विदेशी मुद्रा भंडार नए ऐतिहासिक रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है। 29 मार्च 2024 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 645.6 बिलियन डॉलर के उच्च स्तर पर जा पहुंचा है जो इसके पहले हफ्ते में 642.63 बिलियन डॉलर रहा था। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक के बाद लिए गए फैसलों का एलान करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने ये जानकारी दी।

विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड हाई पर 

आरबीआई गवर्नर ने पॉलिसी स्टेटमेंट पढ़ते हुए कहा कि 29 मार्च 2024 को खत्म हुए सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अपने ऑलटाइम हाई लेवल 645.6 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है यानि पिछले एक हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 3 बिलियन डॉलर का उछाल देखने को मिला है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि अलग अलग बाहरी लचीलेपन वाले इंडीकेटर्स भारत के एक्सटर्नल सेक्टर की मजबूती की ओर इशारा कर रहे हैं। शक्तिकांत दास ने कहा, हम अपने एक्सटर्नल फाइनेंसिंग जरूरतों को पूरा करने में कामयाब रहेंगे।

रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते आई थी गिरावट

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि अक्टूबर 2021 में भी विदेशी मुद्रा भंडार 642 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा था लेकिन रूस और यूक्रेन के युद्ध और डॉलर के भारत से आउटफ्लो के चलते इसमें गिरावट देखने को मिली थी। उन्होंने बताया कि तब विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 524 बिलियन डॉलर पर आ गया था। उन्होंने कहा कि तब विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट को लेकर चिंता जाहिर की गई थी कि आरबीआई क्या कर रहा है। तब हमने कहा था कि हमारे एसेट्स के वैल्यूएशन में बदलाव और घरेलू करेंसी को मजबूती देने के लिए दखल देने के चलते फॉरेक्स रिजर्व में तब गिरावट आई थी। उन्होंने कहा कि तब हमने कहा था कि हम बेहद बेहतर तरीके से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

बाजार तय करेगा एक्सचेंज रेट

आरबीआई गवर्नर ने कहा अब एक बार फिर विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़तरी आई है और ये रिकॉर्ड हाई पर है। उन्होंने कहा आरबीआई अपने इस स्टैंड पर कायम है कि रुपए का एक्सचेंज रेट बाजार तय करे। डॉलर का इनफ्लो और आउफ्लो बना रहेगा लेकिन हम चाहते हैं कि हमारे पास विदेशी मुद्रा का बड़ा भंडार रहे जिससे जब हालात बदले तो हमें कोई दिक्कत ना हो।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!