कर्ज में डूबा डिलीवरी बॉय बना करोड़पति, 13 घंटे की मेहनत ने बदली किस्मत

Edited By Updated: 20 Dec, 2025 04:39 PM

from debt to millions delivery rider earns 1 42 crore

जब ज़िंदगी एक झटके में सब कुछ छीन ले और आगे का रास्ता धुंध में खो जाए, तब हर कोई हार नहीं मानता। कुछ लोग टूटने के बजाय उसी मुश्किल को अपनी ताकत बना लेते हैं। चीन के एक युवा डिलीवरी बॉय की कहानी भी कुछ ऐसी ही है—जहां कर्ज, नाकामी और लगातार थकान के...

बिजनेस डेस्कः जब ज़िंदगी एक झटके में सब कुछ छीन ले और आगे का रास्ता धुंध में खो जाए, तब हर कोई हार नहीं मानता। कुछ लोग टूटने के बजाय उसी मुश्किल को अपनी ताकत बना लेते हैं। चीन के एक युवा डिलीवरी बॉय की कहानी भी कुछ ऐसी ही है—जहां कर्ज, नाकामी और लगातार थकान के बावजूद उसने मेहनत और अनुशासन के दम पर ऐसी वापसी की, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। रोज 13 घंटे, बिना रुके सातों दिन काम करते हुए इस डिलीवरी बॉय ने मेहनत को अपनी ताकत बनाया। लगातार पांच साल की कड़ी मेहनत, सादा जीवन और मजबूत अनुशासन के दम पर वह कर्ज से बाहर निकला और आज करोड़ों की कमाई कर दूसरों के लिए प्रेरणा बन गया।

ब्रेकफास्ट बिजनेस फेल, कर्ज में डूबे

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के फुजियान प्रांत के झांगझोउ शहर के रहने वाले 25 वर्षीय झांग शुएछ्यांग की जिंदगी साल 2020 में पूरी तरह बदल गई। उनका छोटा सा ब्रेकफास्ट बिजनेस बंद हो गया, जिससे वे करीब 50,000 युआन (लगभग 6.5 लाख रुपए) के कर्ज में फंस गए। नई शुरुआत की तलाश में झांग शंघाई पहुंचे और एक फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर डिलीवरी राइडर के तौर पर काम शुरू किया।

यह भी पढ़ें: Gold Price को लेकर Goldman Sachs की नई रिपोर्ट, 2026 में ये होगा 10g सोने का भाव 

रोज 13 घंटे, हफ्ते के सातों दिन काम

झांग ने हालात से लड़ने के लिए मेहनत को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया। वे रोज करीब 13 घंटे काम करते थे और हफ्ते के सातों दिन डिलीवरी करते रहे। उनका दिन सुबह लगभग 10:40 बजे शुरू होता और कई बार रात 1 बजे तक चलता। साल भर में उन्होंने गिनती के ही दिन छुट्टी ली। इतनी लंबी शिफ्ट के बावजूद उन्होंने अपनी सेहत का भी ध्यान रखा और रोज करीब साढ़े आठ घंटे की नींद लेना सुनिश्चित किया।

सादा जीवन, मजबूत बचत

पैसों के मामले में झांग बेहद अनुशासित रहे। उन्होंने मिनिमलिस्ट लाइफस्टाइल अपनाई और गैर-जरूरी खर्चों से दूरी बनाए रखी। कर्ज चुकाने और रोजमर्रा के खर्च पूरे करने के बाद भी वे अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा बचाने में सफल रहे। पांच साल के दौरान उन्होंने हर महीने औसतन 300 से ज्यादा डिलीवरी पूरी कीं। एक डिलीवरी में लगभग 25 मिनट लगते थे और इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर करीब 3.24 लाख किलोमीटर का सफर तय किया।

यह भी पढ़ें: FII Selling: दिसंबर में भी नहीं थमी FII बिकवाली, भारतीय बाजार से निकाले ₹22,000 करोड़

‘ऑर्डर किंग’ से मिली पहचान

उनकी मेहनत और तेजी ने उन्हें सहकर्मियों के बीच अलग पहचान दिलाई। साथी उन्हें प्यार से “ऑर्डर किंग” और “ग्रेट गॉड” कहने लगे। पांच साल की कड़ी मेहनत के दम पर झांग ने करीब 14 लाख युआन (लगभग 1.42 करोड़ रुपए) की कमाई की, जिसमें से बड़ा हिस्सा उन्होंने बचत के तौर पर जोड़ लिया।

सपनों की दोबारा शुरुआत

अब झांग एक बार फिर अपने सपनों की ओर लौटने को तैयार हैं। वे शंघाई में करीब 8 लाख युआन का निवेश कर दो नई ब्रेकफास्ट शॉप खोलने की योजना बना रहे हैं। उनकी कहानी सिर्फ पैसों की नहीं, बल्कि हिम्मत, अनुशासन और कभी हार न मानने वाले जज़्बे की मिसाल है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!