0% GST का तोहफाः खाने-पीने से पढ़ाई तक अब जेब पर कम बोझ, इन चीजों पर नहीं लगेगा कोई टैक्‍स

Edited By Updated: 04 Sep, 2025 11:44 AM

from food to studies now there is less burden on the pocket

जीएसटी परिषद ने बुधवार को टैक्स स्ट्रक्चर को सरल बनाते हुए 5% और 18% के दो स्लैब को मंजूरी दी है। 22 सितंबर से लागू होने वाली इस नई व्यवस्था में कई रोजमर्रा की चीजें और सेवाएं अब टैक्स-फ्री हो जाएंगी।

बिजनेस डेस्कः जीएसटी परिषद ने बुधवार को टैक्स स्ट्रक्चर को सरल बनाते हुए 5% और 18% के दो स्लैब को मंजूरी दी है। 22 सितंबर से लागू होने वाली इस नई व्यवस्था में कई रोजमर्रा की चीजें और सेवाएं अब टैक्स-फ्री हो जाएंगी।

खाने-पीने का सामान हुआ सस्ता

  • पैकेट वाला पनीर और छेना– अब जीएसटी शून्य
  • UHT दूध – अब टैक्स फ्री
  • पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती, रोटी और पराठा – अब 0% जीएसटी

बीमा पर भी राहत

  • हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा।
  • पहले इन पर 18% टैक्स वसूला जाता था।
  • अब बीमा कराना होगा और भी सस्ता।

दवाइयां और मेडिकल सामान

  • 33 जीवन रक्षक दवाएं टैक्स फ्री की गईं।
  • मेडिकल ऑक्सीजन पर भी अब जीएसटी शून्य।

बच्चों के लिए खुशखबरी

  • पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन, पेस्टल – अब टैक्स फ्री
  • नोटबुक, अभ्यास पुस्तिकाएं और इरेज़र – अब सस्ते
     

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!