गडकरी ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर जोर दिया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Mar, 2021 04:46 PM

gadkari once again emphasized on the use of electric vehicles

देश में पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि तेल के भाव बढ़े हैं जिससे लोग त्रस्त हैं। दूसरी कड़वी सच्चाई यह भी है

बिजनेस डेस्कः देश में पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि तेल के भाव बढ़े हैं जिससे लोग त्रस्त हैं। दूसरी कड़वी सच्चाई यह भी है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद भी ऑटोमोबाइल वालों का टर्नओवर कम नहीं हो रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

गडकरी ने कहा, 'मैं पिछले 10-12 सालों से कह रहा हूं कि पेट्रोल-डीजल के बजाय एथनॉल यूज करो, इलेक्ट्रिक कार का यूज करो। आज से दो साल के बाद पेट्रोलियम कार और बाइक की कीमत इलेक्ट्रिक कार और बाइक के बराबर होगी। जहां पहले 50 हजार रुपए का पेट्रोल लगता था वहां 2000 रुपए की बिजली लगेगी। और प्रदूषण भी नहीं होगा।' उल्लेखनीय है कि कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से देश के कई इलाकों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक हो गई है।

काम का श्रेय सभी को
अपने मंत्रालय के शानदार काम का श्रेय सभी को देते हुए उन्होंने कहा, 'जो काम हो रहा उसमें अकेले मेरा क्रेडिट नहीं है, इसमें मेरे सेक्रेटरी से लेकर विभाग के हर आदमी का योगदान है। मुंबई दिल्ली हाइवे पर हमने 2.5 किलोमीटर 4 लेन का कंक्रीट रोड 24 घंटे में बनाया है। मुझे लगता है कि ये रेकॉर्ड इसलिए बन रहे हैं क्योंकि हमारे अधिकारी और कॉन्ट्रैक्टर काम कर रहे हैं।'

गडकरी ने कहा, 'पर कभी कभी मेरी भूमिका माता-पिता के जैसे होती है, जैसे वे कहते हैं कि 75 मार्क क्यों मिले, 85 क्यों नहीं मिले? मैं कहता हूं कि एक बार फाइनैंशल ऑडिट न हो चलेगा लेकिन परफॉर्मेंस ऑडिट होना चाहिए। परफॉर्मेंस ऑडिट में जहां कमियां लगती हैं जो काम नहीं करते हैं उन लोगों को मैं जरूर डांटता हूं। उसके पीछे मेरी भावना यही रहती है कि जल्द से जल्द काम हो।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!