एयरबस A320 के 6,000 विमान रिकॉल, दुनिया भर की उड़ानें प्रभावित होने की संभावना, इस कारण लिया फैसला

Edited By Updated: 29 Nov, 2025 01:19 PM

global aviation turmoil 6 000 a320 planes urgently recalled affecting flights

एयरबस ने अपने लोकप्रिय A320 फैमिली के करीब 6,000 विमानों को सॉफ्टवेयर समस्या के कारण तुरंत जांच और मरम्मत के लिए वापस बुलाने का फैसला किया है। यह कदम दुनिया की आधी से अधिक सक्रिय A320 फ्लीट को प्रभावित करेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह रिकॉल ऐसे समय...

बिजनेस डेस्कः एयरबस ने अपने लोकप्रिय A320 फैमिली के करीब 6,000 विमानों को सॉफ्टवेयर समस्या के कारण तुरंत जांच और मरम्मत के लिए वापस बुलाने का फैसला किया है। यह कदम दुनिया की आधी से अधिक सक्रिय A320 फ्लीट को प्रभावित करेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह रिकॉल ऐसे समय में सामने आया है जब अमेरिका में साल का सबसे व्यस्त यात्रा सप्ताह शुरू होने वाला है, जिससे यात्रा व्यवस्था में भारी अव्यवस्था का खतरा बढ़ गया है। एयरबस ने स्वीकार किया है कि तेज़ सोलर रेडिएशन A320 सीरीज के फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम में उपयोग होने वाले महत्वपूर्ण डेटा को क्षतिग्रस्त कर सकता है, जिससे फ्लाइट रिस्पॉन्स प्रभावित हो सकता है।

कंपनी ने बताया कि सुधार प्रक्रिया मुख्य रूप से एयरक्राफ्ट को पुराने और स्थिर संस्करण वाले सॉफ्टवेयर पर वापस ले जाने से पूरी होगी। यह प्रॉसेस तकनीकी रूप से सरल है लेकिन इसे हर विमान के फिर से उड़ान भरने से पहले अनिवार्य रूप से लागू करना होगा। कुछ मामलों में हार्डवेयर जांच और मरम्मत की भी ज़रूरत पड़ेगी। अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, यूरोप, भारत से लेकर न्यूजीलैंड तक कई एयरलाइनों ने यात्रियों को चेतावनी जारी की है कि रिपेयर का दबाव उड़ानों में देरी या कैंसिलेशन का कारण बन सकता है।

भारत में 200 से 250 एयरक्राफ्ट होंगे प्रभावित

भारत में इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें भी इस रिकॉल के दायरे में आ गई हैं। अनुमान है कि देश में 200 से 250 A320 विमानों को अस्थायी रूप से परिचालन से हटाना पड़ेगा, जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में व्यवधान बढ़ सकता है। अमेरिकी एयरलाइंस ने बताया है कि उसके बेड़े में शामिल 480 A320 विमानों में से करीब 340 को तुरंत ठीक करने की ज़रूरत है, और हर विमान के लिए मरम्मत में लगभग दो घंटे का समय लग सकता है।

वैश्विक स्तर पर इसका असर और अधिक गंभीर है। कोलंबिया की एयरलाइन एवियनका ने बताया कि उसके 70% से ज्यादा A320 विमान प्रभावित हुए हैं, जिसके चलते उसने 8 दिसंबर तक के लिए टिकट बिक्री रोक दी है। एयर न्यूजीलैंड ने कई उड़ानें रद्द करने की चेतावनी दी है, जबकि एयर फ्रांस 35 उड़ानें रद्द कर चुकी है। मेक्सिको की वोलारिस ने कहा कि उसे करीब 72 घंटे तक देरी और कैंसिलेशन की चुनौती झेलनी पड़ेगी। दुनिया में इस समय A320 परिवार के लगभग 11,300 विमान सेवा में हैं, जिनमें से 6,440 कोर A320 मॉडल हैं—इसलिए इस रिकॉल का असर बेहद व्यापक होने वाला है।

जेटब्लू घटना से शुरू हुआ अचानक रिपेयर

यह पूरी कार्रवाई एक गंभीर घटना के बाद तेज़ी से शुरू हुई। 30 अक्टूबर 2025 को कैनकन से नेवार्क जा रही जेटब्लू की एक A320 फ्लाइट अचानक कंट्रोल खो बैठी और ऊंचाई से तेजी से नीचे गिर गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हुए और विमान को टैम्पा में आपात लैंडिंग करानी पड़ी। घटना के बाद अमेरिकी FAA ने जांच शुरू की और एयरबस को सोलर फ्लेयर्स के संभावित प्रभाव की पुष्टि करनी पड़ी। इसके बाद यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी ने देर रात एक आपात आदेश जारी किया, जिससे A320 फ्लीट की तुरंत मरम्मत अनिवार्य हो गई।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!