स्विस बैंक में जमा भारतीयों के काले धन का सरकार के पास कोई निश्चित आंकड़ा नहींः निर्मला सीतारमण

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Jul, 2019 12:19 PM

government has no fixed figure of black money of indians deposited in swiss bank

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि भारतीयों ने स्विस बैंकों में कितना कालाधन जमा कर रखा है, इसका सरकार के पास कोई प्रामाणिक अनुमानित आंकड़ा नहीं है। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि हाल में मीडिया में कुछ...

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि भारतीयों ने स्विस बैंकों में कितना कालाधन जमा कर रखा है, इसका सरकार के पास कोई प्रामाणिक अनुमानित आंकड़ा नहीं है। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि हाल में मीडिया में कुछ खबरें आई हैं, जिनमें कहा गया है कि साल 2018 में भारतीयों के स्विस बैंकों में जमा धन में लगभग छह फीसदी की गिरावट आई है। 

वित्त मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि सरकार स्विट्जरलैंड में भारतीयों के काले धन का पता लगाने और उसपर टैक्स लगाने के लिए लगातार उपाय कर रही है, जिनमें डबल टैक्सेशन अवॉइडेंस अग्रीमेंट (डीटीएए) तथा ऑटोमेटिक एक्सचेंज ऑफ फाइनैंशल अकाउंट इन्फॉर्मेशन शामिल हैं, जिनके तहत भारत को सितंबर 2019 से स्वतः आधार पर स्विट्जरलैंड में भारतीयों द्वारा 2018 और उसके बाद जमा कराए गए पैसों का हिसाब-किताब मिलने जा रहा है। 

निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत ने भ्रष्टाचार से मुकाबले के लिए कई अंतरराष्ट्रीय मंचों जैसे जी20 और ब्रिक्स पर विभिन्न देशों के बीच सहयोग का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिक्स नेताओं की एक अनौपचारिक बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में ब्रिक्स नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी सहयोग और कानूनी रूपरेखा को मजबूत करने पर सहमति जताई है। 

वित्त मंत्री ने कहा, 'नेताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुकाबले के लिए जी20 देशों के बीच उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता दोहराने की सहमति जताई है।' सीतारमण ने उल्लेख किया कि सरकार ने सख्त कानून लागू कर देश के भीतर और बाहर काले धन पर प्रहार के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!