सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पार्किंग से गाड़ी चोरी होने पर होटल जिम्मेदार, देना होगा मुआवजा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Nov, 2019 02:36 PM

hotel is responsible for theft of car from parking compensation to be paid

अक्सर आपने देखा होगा कि होटलों के बाहर पार्किंग की सुविधा तो होती है लेकिन वहां पर लिखा रहता है कि वाहन अपने रिस्क पर खड़ा करें। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि यदि होटल की पार्किंग से गाड़ी चोरी होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी होटल की होगी।

बिजनेस डेस्कः अक्सर आपने देखा होगा कि होटलों के बाहर पार्किंग की सुविधा तो होती है लेकिन वहां पर लिखा रहता है कि वाहन अपने रिस्क पर खड़ा करें। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि यदि होटल की पार्किंग से गाड़ी चोरी होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी होटल की होगी। साथ ही कोर्ट ने कहा कि अगर गाड़ी का मालिक गाड़ी की चाबी पार्किंग के बाद होटल स्टाफ को दे देता है और इस दौरान गाड़ी चोरी हो जाती है या गाड़ी में कोई नुकसान हो जाता है तो होटल को ही मुआवजे की रकम देनी होगी।

PunjabKesari

इस मामले को लेकर कोर्ट ने सुनाया निर्णय
दरअसल, राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के निर्णय को सही मानते हुए कोर्ट ने ये बात कही। आपको बता दें कि दिल्ली के ताज महल होटल से 1998 में एक व्यक्ति की मारुति जेन कार पार्किंग से चोरी हो गई थी। जिसके बाद उपभोक्ता आयोग ने मैनेजमेंट को जिम्मदार माना। आयोग ने कहा कि होटल पार्किंग में कस्टमर जिस स्थिति में वाहन पार्क करके गया था उसी स्थिति में वाहन उसे वापस मिले। दिल्ली के ताज महल होटल पर उपभोक्ता आयोग ने 2.8 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था।

PunjabKesari

लापरवाही मिलने पर होटल जिम्मेदार
कोर्ट ने कहा कि होटल ये बताकर नहीं बच सकते कि पार्किंग सर्विस तो फ्री में है क्योंकि कस्टमर से रूम, फूड, एंट्री फीस आदि के नाम पर पहले ही ऐसी सर्विस के पैसे ले लिए जाते हैं। हालांकि कोर्ट ने यह भी साफ किया कि होटल मुआवजे की रकम देने के लिए तब ही बाधित होगा जब उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत होगा। गौरतलब है कि कोर्ट के इस फैसले से होटल ग्राहकों को काफी फायदा होगा।

PunjabKesari

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!