खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में IFFCO ने बढ़ाए कदम, 5400 लोगों को मिलेगा रोजगार

Edited By Supreet Kaur,Updated: 10 Aug, 2018 04:56 PM

iffco to get more steps in food processing sector

उर्वरक क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने अब खाद्य प्रसंस्करण कारोबार में अपने कदम बढ़ाते हुए इंडिविज्युअली क्विक फ्रोजन (आईक्यूएफ) प्रौद्योगिकी में महारत रखने वाली स्पेन की कॉंगेलैडोस...

नई दिल्लीः उर्वरक क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने अब खाद्य प्रसंस्करण कारोबार में अपने कदम बढ़ाते हुए इंडिविज्युअली क्विक फ्रोजन (आईक्यूएफ) प्रौद्योगिकी में महारत रखने वाली स्पेन की कॉंगेलैडोस डी नवारा के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित किया है। यह संयुक्त उद्यम कंपनी पंजाब के लुधियाना जिले में 325 करोड़ रुपए के निवेश से खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना करेगी। परियोजना के लिए स्थान तय कर लिया गया है। दिसंबर तक इस पर काम शुरू हो जाने की उम्मीद है।

स्पेन की कंपनी से मिलाया हाथ
इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण के नए क्षेत्र में कदम रखते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। किसानों के लाभ के लिए खाद्य प्रसंस्करण व्यवसाय में प्रवेश करना एक सार्थक पहल है। उन्होंने कहा कि प्रसंस्करण इकाई के लिए सीधे किसानों से उत्पाद लेकर उनकी आय में वृद्धि करना इस संस्था का उद्देश्य है। हम 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने में हर संभव योगदान करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उर्वरक, बीमा, कृषि-रसायन, कृषि वानिकी, कृषि खुदरा, ग्रामीण दूरसंचार, किसान प्रशिक्षण और ऑर्गेनिक्स के बाद अब खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में कदम रखने से किसानों को आलू, मटर और फूलगोभी की बिक्री में सहायता मिलेगी। इफको खाद्य प्रसंस्करण को पूरे देश में ले जाएगी ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें। हमारे किसानों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एक अच्छे बाजार की जरूरत है और खाद्य प्रसंस्करण से निश्चित रूप से उनकी आमदनी बढ़ेगी।

लोगों को मिलेगा रोजगार
नई परियोजना के पूरा होने में लगभग 18 महीने लगेंगे और फ्रोजन आलू, मटर व फूलगोभी जैसे प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों का उत्पादन 2020 से शुरू होने की उम्मीद है। इस परियोजना से पंजाब में प्रत्यक्ष रूप में 400 और अप्रत्यक्ष रूप से 5000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। पंजाब ब्यूरो ऑफ इंडस्ट्रियल प्रमोशन के सीईओ रजत अग्रवाल, इफको के संयुक्त प्रबंध निदेशक राकेश कपूर और स्पेन की कंपनी कॉंगेलैडोस डी नवारा के महानिदेशक बेरिटो जिममेका ने इस परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!