भारत के पास 2021-26 के दौरान आठ लाख करोड़ रुपए के मदरबोर्ड निर्यात की क्षमता: रिपोर्ट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Dec, 2020 04:53 PM

india has capacity to export motherboards worth rs 8 lakh crore

भारत 2021-26 में आठ लाख करोड़ रुपए के मदरबोर्ड का निर्यात करने में समर्थ हो सकता है। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। मदर बोर्ड को तकनीकी शब्दावली में प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली (पीसीबीए) कहा जाता है।

नई दिल्लीः भारत 2021-26 में आठ लाख करोड़ रुपए के मदरबोर्ड का निर्यात करने में समर्थ हो सकता है। एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। मदर बोर्ड को तकनीकी शब्दावली में प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली (पीसीबीए) कहा जाता है। 

मोबाइल डिवाइस उद्योग संगठन इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) और ईवाय की संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पास 2026 तक आठ लाख करोड़ रुपये का मदरबोर्ड निर्यात करने की क्षमता है। हालांकि रिपोर्ट कहती है कि सरकारी प्रोत्साहन और सब्सिडी के बिना इस दौरान यह निर्यात क्षमता महज 29,500 करोड़ रुपए के आस-पास रह सकती है। 

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘यदि पीसीबीए के निर्यात पर चार से छह प्रतिशत का समर्थन दिया जाये तो भारत का कुल पीसीबीए निर्यात करीब 109 अरब डॉलर (आठ लाख करोड़ रुपए से अधिक) पर पहुंच सकता है।'' 

आईसीईए के चेयरमैन पंकज महेंद्रू ने कहा कि भारत के पीसीबीए उद्योग का मौजूदा आकार करीब दो लाख करोड़ रुपए का है। वर्ष 2021 से 2026 के दौरान इसके बढ़कर 6.4 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच जाने का अनुमान है। राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक्स नीति 2019 में 2525 तक इलेक्ट्रानिक उद्योग का कारोबार 400 अरब डालर (26 लाख करोड़ रुपए) तक पहुंचाने का लक्ष्य है। इसमें से 190 अरब डालर यानी 13 लाख करोड़ रुपए केवल माबाइल फोन उद्योग से प्राप्त होने की संभावना है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!