Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Oct, 2025 11:05 AM

भारत में Apple के नए iPhone 17 ने लॉन्च के पहले ही महीने में बिक्री के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मार्केट रिसर्च एजेंसियों बर्नस्टीन, काउंटरपॉइंट और IDC के मुताबिक, iPhone 17 की बिक्री पिछले मॉडल्स की तुलना में पहले 30 दिनों में 15-20% अधिक...
बिजनेस डेस्कः भारत में Apple के नए iPhone 17 ने लॉन्च के पहले ही महीने में बिक्री के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मार्केट रिसर्च एजेंसियों बर्नस्टीन, काउंटरपॉइंट और IDC के मुताबिक, iPhone 17 की बिक्री पिछले मॉडल्स की तुलना में पहले 30 दिनों में 15-20% अधिक रही है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह पहली बार है जब भारत में Apple का नवीनतम मॉडल इतनी तेज़ी से पुराने मॉडलों की बिक्री को पीछे छोड़ रहा है। यह ट्रेंड दिखाता है कि भारत अब Apple के लिए एक रणनीतिक और प्रमुख बाजार बन चुका है।
भारत में iPhone 17 की बिक्री का प्रदर्शन
काउंटरपॉइंट के आंकड़ों के अनुसार, iPhone 17 ने लॉन्च के पहले महीने में कुल iPhone बिक्री का 57% हिस्सा हासिल किया, जो किसी भी नए Apple मॉडल के लिए भारत में अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। पहले पुराने मॉडल ही बाजार में ज्यादा बिकते थे लेकिन इस बार उपभोक्ताओं ने नए फीचर्स और डिज़ाइन वाले iPhone 17 को प्राथमिकता दी है।
IDC और काउंटरपॉइंट दोनों का मानना है कि वित्त वर्ष 2026 में भले ही पुराने मॉडल्स की बिक्री बनी रहे लेकिन नए मॉडलों के प्रति रुझान तेज़ी से बढ़ रहा है।
महंगे फोन्स की डिमांड में उछाल
भारत का स्मार्टफोन बाजार पिछले तीन वर्षों से दबाव में है लेकिन प्रीमियम सेगमेंट की डिमांड लगातार बढ़ रही है। बर्नस्टीन की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple की भारत में मजबूत ग्रोथ का कारण है लोकल प्रोडक्शन, आकर्षक EMI स्कीमें और प्रमोशनल ऑफर्स। इससे छोटे शहरों और कस्बों में भी iPhone की बिक्री बढ़ी है।
रिपोर्ट में बताया गया कि Apple का यूरोप सेगमेंट (जिसमें भारत, मध्य पूर्व और अफ्रीका शामिल हैं) सितंबर 2025 में 20.4% की ग्रोथ के साथ 66 लाख यूनिट्स की बिक्री तक पहुंच गया — जिसमें भारत का बड़ा योगदान है।
18% की बिक्री वृद्धि, 10 अरब डॉलर की कमाई
काउंटरपॉइंट के डायरेक्टर तरुण पाठक ने बताया कि इस साल iPhone 17 की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 18% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उनका कहना है कि इसका श्रेय बेहतर फीचर्स, आकर्षक फाइनेंसिंग विकल्पों और छोटे शहरों में Apple के बढ़ते नेटवर्क को जाता है।
IDC और काउंटरपॉइंट का अनुमान है कि Apple ने FY2025 में भारत से 10 अरब डॉलर से अधिक की कमाई की है, जो उसकी कुल 400.4 अरब डॉलर की वैश्विक कमाई का लगभग 2.5% है।
टिम कुक का बयान
Apple के CEO टिम कुक ने कहा कि कंपनी ने भारत में लगातार 14 तिमाहियों तक रिकॉर्ड कमाई की है, और यह रफ्तार 15वीं तिमाही तक जारी रहने की उम्मीद है। वॉल स्ट्रीट विश्लेषकों का अनुमान है कि Apple की अगली तिमाही कमाई में 6.6% की वृद्धि देखने को मिल सकती है।