आभूषण उद्योग ने कहा, दाम बढ़ने से सोने की उपभोक्ता मांग में आएगी गिरावट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Jul, 2020 06:28 PM

jewelry industry said consumer demand for gold will fall due

आभूषण उद्योग का मानना है कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच सोने की कीमतों में तेजी से पीली धातु की उपभोक्ता मांग घट सकती है। कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई अनिश्चितता के चलते भारत और वैश्विक सर्राफा बाजारों में

मुंबईः आभूषण उद्योग का मानना है कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच सोने की कीमतों में तेजी से पीली धातु की उपभोक्ता मांग घट सकती है। कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई अनिश्चितता के चलते भारत और वैश्विक सर्राफा बाजारों में सोना नित नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है। इसकी वजह है कि संकट के इस समय निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ा है। शुक्रवार को मुंबई में सोना 50,919 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में यह 51,946 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।

अखिल् भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (एआईजीजेडीसी) के चेयरमैन अनंत पद्मनाभन ने कहा, ‘‘मांग पहले से सुस्त है। अर्थव्यवस्था में सुस्ती, रोजगार को लेकर अनिश्चितता, सामाजिक दूरी और कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन की वजह से सामान्य दिनों के मुकाबले सिर्फ 20 से 25 प्रतिशत कारोबार हो रहा है।'' वैश्विक बेंचमार्क हाजिर सोने का भाव 1,900 डॉलर प्रति औंस के करीब नौ साल के उच्चस्तर पर चल रहा है।

पद्मनाभन ने कहा कि लोग शादी- ब्याह की खरीदारी भी नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इस समय बहुत अधिक शादियां नहीं हो रही हैं। लोग बड़े आयोजनों से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में लोग सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव थमने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद बाद वे खरीदारी के बारे में फैसला करेंगे। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) के प्रबंध निदेशक (भारत) सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि सोने के दाम 50,000 रुपए के ऊपर जाना एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। इस पर जो प्रतिक्रिया आ रही है, वह स्वाभाविक है। यानी निवेशक खुश, उपभोक्ता चिंतित। 

उन्होंने कहा, ‘‘जनवरी, 2019 से सोने के दाम 60 प्रतिशत चढ़ चुके हैं। अगस्त, 2019 से इसमें काफी तेजी आई है। हालांकि, डॉलर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर के पार नहीं गया है, लेकिन फिलहाल सोना अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर है।'' पुणे मुख्यालय वाले आभूषण ब्रांड पीएन गाडगिल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ गाडगिल ने कहा कि कोविड-19 परिदृश्य की वजह से उपभोक्ता मांग काफी कम है। लोग सोने का छोटा सामान ही खरीद रहे हैं। हालांकि, निवेश की दृष्टि से मांग काफी ऊंची है। उन्होंने कहा कि इस समय सोना निवेशकों के बीच निेवेश का सुरक्षित विकल्प बना हुआ है। 

गाडगिल ने कहा कि कोविड-19 संकट और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वजह से अगले 12 माह में सोना और चढ़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि अगले 12 माह में घरेलू बाजार में सोना 65,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर होगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 2,500 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू जाएगा।‘‘

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!