मेकमाईट्रिप, चीन की कंपनी ट्रिप.कॉम की हिस्सेदारी घटाने के लिए 2.5 अरब डॉलर से अधिक जुटाएगी

Edited By Updated: 18 Jun, 2025 12:21 PM

makemytrip to raise over 2 5 billion to reduce stake in chinese company

यात्रा बुकिंग मंच मेकमाईट्रिप ने शेयर और परिवर्तनीय बॉण्ड की बिक्री के जरिये 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की धनराशि जुटाने की घोषणा की है। अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डैक को दी गई सूचना के अनुसार, इस कदम का मकसद कंपनी में चीन स्थित ट्रिप डॉट कॉम समूह की...

नई दिल्लीः यात्रा बुकिंग मंच मेकमाईट्रिप ने शेयर और परिवर्तनीय बॉण्ड की बिक्री के जरिये 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की धनराशि जुटाने की घोषणा की है। अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डैक को दी गई सूचना के अनुसार, इस कदम का मकसद कंपनी में चीन स्थित ट्रिप डॉट कॉम समूह की हिस्सेदारी को उल्लेखनीय रूप से कम करना है। नैस्डैक में सूचीबद्ध कंपनी ने पेशकश से प्राप्त शुद्ध आय के साथ-साथ परिवर्तनीय बॉण्ड की पेशकश से प्राप्त राशि का इस्तेमाल ट्रिप.कॉम द्वारा पहले अधिग्रहित अपने ‘क्लास बी' शेयर के एक हिस्से को पुनर्खरीद करने के लिए करने की योजना बनाई है। 

सामान्यतः, ‘क्लास बी' शेयर में सामान्य शेयरों के समान ही अधिकार एवं प्राथमिकताएं होती हैं, सिवाय इसके कि इस श्रेणी के शेयर को नियंत्रित करने वाली निर्गम शर्तों को विशेष रूप से निर्धारित किया गया हो। प्रतिद्वंद्वी ट्रैवल एजेंसी ईजमाईट्रिप के संस्थापक निशांत पिट्टी ने पिछले महीने मेकमाईट्रिप पर कथित चीनी स्वामित्व को लेकर निशाना साधते हुए कहा था कि इसके 10 निदेशक मंडल में से पांच का सीधा चीन से संबंध है। मेकमाईट्रिप ने कहा कि शेयर पुनर्खरीद प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन के बाद, कंपनी में ट्रिप.कॉम का कुल मतदान अधिकार 45.34 प्रतिशत से घटकर 19.99 प्रतिशत हो जाएगा। निर्गम की शर्तों के अनुसार, इसके निदेशक मंडल में निदेशकों के नामांकन का अधिकार पांच से घटकर दो रह जाएगा।

कंपनी ने नैस्डैक को दी सूचना में साथ ही बताया कि वह इस पेशकश में 14,000,000 साधारण शेयर, प्रति शेयर 0.0005 अमेरिकी डॉलर के सममूल्य पर पेश कर रही है। इसमें कहा गया, ‘‘इस पेशकश के साथ-साथ, हम 1.25 अरब अमेरिकी डॉलर की परिवर्तनीय ‘सीनियर नोट' (बॉण्ड) की कुल मूल राशि, साथ ही हमारे परिवर्तनीय ‘सीनियर नोट' की 18.75 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक की कुल मूल राशि की पेशकश कर रहे हैं...।'' ‘सीनियर नोट' एक प्रकार का ऋण है जो कंपनी द्वारा जारी किया जाता है। ‘परिवर्तनीय नोट' भी एक प्रकार का ऋण है जो भविष्य में शेयर में परिवर्तित हो सकता है।  
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!