सेंसेक्स 3934 अंक और निफ्टी 1135.पॉइंट गिरकर बंद, बाजार अगस्त 2014 के बाद निचले स्तर पर पहुंचा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Mar, 2020 03:41 PM

market 3934 points and nifty 1135 points closed down

कोरोनावायरस फैलने के भय से शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 3,934.72 अंकों की गिरावट के साथ 25981.24 अंक और निफ्टी 1,135.20 अंकों की गिरावट के साथ 7610.25 अंक पर बंद हुआ।

बिजनेस डेस्कः कोरोनावायरस फैलने के भय से शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 3,934.72 अंकों की गिरावट के साथ 25981.24 अंक और निफ्टी 1,135.20 अंकों की गिरावट के साथ 7610.25 अंक पर बंद हुआ। 

इससे पहले सेंसेक्स 3,214.48 अंक यानी 10.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 26701.48 अंक वहीं निफ्टी 938.60 अंकों की कमजोरी के साथ 7806.85  अंक पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बाजार में 1 महीने में दूसरी बार आज फिर 10 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया है। अब 45 मिनट बाद फिर से कारोबार शुरू होगा। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी के शेयर 13 फीसदी तक गिर गए। इससे पहले रविवार को कंपनी ने बताया था कि कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए उसने हरियाणा के गुरुग्राम और मानेसर का प्लांट बंद करने का फैसला किया है।

कोरोना वायरस के देश में बढ़ते मामलों और देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन के बीच आज सोमवार (23 मार्च 2020) को भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुले। दुनिया भर के शेयर बाजारों पर कोरोना का कहर जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 2307 अंकों की भारी गिरावट के साथ 27,608.80 पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी करीब 800 अंकों की गिरावट के साथ 7945 पर खुला। शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद ऐसा लग रहा है जैसे आज फिर से भारतीय शेयर बाजार में लोअर सर्किट लग सकता है। सेंसेक्स के सभी 30 इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है।

सुबह 9.57 बजे तक सेंसेक्स 2932.30 अंक (9.80 प्रतिशत) टूटकर 26,983.66 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी 834.10 अंक (9.54 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 7,911.35 अंक पर ट्रेड कर रहा है। कोरोना वायरस बढ़ने के कारण रविवार को प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। इसके बाद कई राज्यों ने 31 मार्च तक लॉकडाउन करने की घोषणा की है। 

10% के सर्किट से जुड़े क्या हैं नियम?
पहला 10 फीसदी का सर्किट अगर दोपहर 1 बजे से पहले लगता है तो एक घंटे के लिए कारोबार रोक दिया जाता है। 45 मिनट के लिए पूरा कारोबार रुकता है और 15 मिनट की प्री-ओपन सेशन होता है। यदि सर्किट 1 बजे के बाद लगता है तो कारोबार 30 मिनट के लिए रुकता है। शुरुआती 15 मिनट तक कारोबार पूरी तरह बंद रहता है और 15 मिनट का प्री ओपन सेशन होता है। यदि सर्किट 2:30 के बाद लगता है तो कारोबार नहीं रुकता। कारोबार साढ़े 3 बजे तक जारी रहता है।

15% के सर्किट से जुड़े क्या हैं नियम?
यदि शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स में 15 फीसदी की गिरावट 1 बजे से पहले आती है, तो कारोबार 2 घंटे के लिए रोक दिया जाता है। इसमें शुरुआती 1 घंटा और 45 मिनट तक कारोबार पूरी तरह रुका रहता है और 15 मिनट का प्री ओपन सेशन होता है। यदि यह सर्किट दोपहर 1 बजे के बाद लगता है, तो कारोबार एक घंटे के लिए रुख जाता है। इसमें शुरुआती 45 मिनट तक कारोबार पूरी तरह रोक दिया जाता है और 15 मिनट का प्री ओपन सेशन होता है। 2.30 बजे के बाद यदि सर्किट लगता है को कारोबार नहीं रुकता और खत्म होने के समय तक चलता रहता है।

20% के सर्किट से जुड़े नियम?
अगर शेयर बाजार में किसी भी समय 20 फीसदी वाला सर्किट लग जाता है तो कारोबार अगले सत्र तक के लिए रोक दिया जाता है। आज सुबह जब बाजार खुला तो शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपये डूब गए। बाजार खुलते ही 150 शेयर ने लोअर सर्किट को हिट किया, जबकि 340 शेयर अपने 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!