सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.31 लाख करोड़ रुपए बढ़ा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Jun, 2022 11:12 AM

market capitalization of four of the top 10 companies increased

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,31,320.37 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 884.57 अंक या 1.61 प्रतिशत चढ़ गया।

बिजनेस डेस्कः सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,31,320.37 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 884.57 अंक या 1.61 प्रतिशत चढ़ गया। समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। 

वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जीवन बीमा निगम (एलआईसी), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन घट गया। इन कंपनियों के मूल्यांकन में सामूहिक रूप से 68,140.72 करोड़ रुपए की कमी आई। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,38,222.46 करोड़ रुपए के लाभ के साथ 18,80,350.47 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 64,618.85 करोड़ रुपए बढ़कर 12,58,274.59 करोड़ रुपए और इन्फोसिस का 25,728.52 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 6,40,373.02 करोड़ रुपए रहा। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 2,750.54 करोड़ रुपए बढ़कर 5,17,049.46 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। 

इस रुख के उलट भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 25,955.25 करोड़ रुपए घटकर 3,76,972.75 करोड़ रुपए रह गया। जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का मूल्यांकन 13,472.25 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 5,06,157.94 करोड़ रुपए पर आ गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत में 9,355.02 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 4,13,299.36 करोड़ रुपए रह गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 8,963.69 करोड़ रुपए के नुकसान से 5,38,561.56 करोड़ रुपए पर आ गया। वहीं एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 6,199.94 करोड़ रुपए घटकर 7,66,314.71 करोड़ रुपए और एसबीआई की 4,194.57 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 4,14,369.71 करोड़ रुपए रह गई। 

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!