कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए नेफेड ने बफर स्टॉक से निकाला 20,000 टन प्याज

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Oct, 2022 06:25 PM

nafed withdraws 20 000 tonnes of onion from buffer stock to curb prices

सहकारी संस्था नेफेड ने पिछले तीन सप्ताह में देशभर में सरकार के भंडार से 20,000 टन प्याज उतारा है। यह कदम प्याज की कीमतों में अचानक आई तेजी पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है। आधिकारिक सूत्रों से यह जानकारी मिली है।

नई दिल्लीः सहकारी संस्था नेफेड ने पिछले तीन सप्ताह में देशभर में सरकार के भंडार से 20,000 टन प्याज उतारा है। यह कदम प्याज की कीमतों में अचानक आई तेजी पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है। आधिकारिक सूत्रों से यह जानकारी मिली है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली, पटना, लखनऊ, चंडीगढ़, चेन्नई और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में प्याज को मौजूदा बाजार कीमत पर उतारा जा रहा है।

नेफेड पिछले कुछ वर्षों से मूल्य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के तहत सरकार की ओर से प्याज का बफर स्टॉक बना रही है। नेफेड ने 2022-23 के अगस्त से दिसंबर तक चलने वाले कमजोर सीजन के दौरान प्याज की कीमतों में संभावित बढ़त से निपटने के लिए 2.50 लाख टन का रिकॉर्ड प्याज भंडार बनाया है। सूत्रों के मुताबिक, नेफेड ने 14 सितंबर को प्याज का बफर स्टॉक निकालना शुरू किया। अबतक 20,000 टन प्याज उतारा जा चुका है। 

सूत्रों ने कहा कि अप्रैल और मई में खरीदे गए प्याज को बाजार के भाव पर बेचा जा रहा है। इस बफर से प्याज को दिसंबर तक लक्षित तरीके से निकाला जाएगा। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, प्याज की औसत खुदरा कीमत बीते दो अक्टूबर को पूर्वोत्तर क्षेत्र में 40 रुपए प्रति किलोग्राम के उच्चस्तर पर थी। जबकि अन्य क्षेत्रों में यह 23-25 ​​रुपए प्रति किलोग्राम के दायरे में थी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!