नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का परिचालन जल्द शुरू होगा: टाटा प्रोजेक्ट्स

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 04:03 PM

noida international airport to begin operations soon tata projects

उत्तर प्रदेश के जेवर में स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का परिचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा। टाटा समूह की बुनियादी ढांचा एवं निर्माण कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई...

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के जेवर में स्थित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का परिचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा। टाटा समूह की बुनियादी ढांचा एवं निर्माण कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनआईए) के निर्माण का ठेका दिया गया था। 

टाटा प्रोजेक्ट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक विनायक पई ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड इस समय नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के साथ मिलकर हवाई अड्डे की सुरक्षा से जुड़ी मंजूरियां लेने की प्रक्रिया में है, जिसे 'एयरोड्रम लाइसेंस' कहा जाता है। अब ज्यादातर काम निर्माण से ज्यादा सरकारी और नियामकीय मंजूरियां पूरी करने का है। उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर हमारा काम पूरा है। अब प्रधानमंत्री के आने और उद्घाटन के लिए हम तैयार हैं।'' 

एक प्रश्न के उत्तर में पई ने कहा कि हवाई अड्डे पर थोड़े ही समय में परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कंपनी निश्चित रूप से अपने पोर्टफोलियो में नई परियोजनाएं जोड़ रही है, इसलिए उसका लक्ष्य ऑर्डर बुक को 40,000 करोड़ रुपए से 43,000 करोड़ रुपए के बीच बनाए रखना है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!