अब सब्जियों के दामों पर लगेेगी लगाम, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

Edited By Isha,Updated: 06 Nov, 2018 11:42 AM

now the hurdle will take on the prices of vegetables

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को लगातार नुक्सान झेलने के बाद अब थोड़ी राहत मिली है। एसबीआई ने सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में मुनाफा दर्ज किया। जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 9.44 अरब रुपए रहा।  सितंबर 2017 यानी पिछले

बिजनैस डेस्कः महंगाई की मार लगातार आम जनता पर पड़ती ही जा रही है। सब्जियों की कीमतों को काबू में करने के लिए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन ग्रीन के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब आलू, प्याज और टमाटर की कीमतें अप्रत्याशित तरीके से नहीं बढ़ेंगी। इनके दामों को काबू में रखने के लिए सरकार सब्सिडी मुहैया कराएगी, जिसके लिए 500 करोड़ रुपए का बजट मुहैया कराया जाएगा। सरकार ने इसकी जिम्मेदारी नैफेड को सौंपी है।

खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों में आलू, प्याज और टमाटर की सब्जी पैदा करने वाले क्षेत्रों को तीन क्लस्टर में बांटा गया है। जहां कीमतों पर काबू में रखने के लिए नैफेड को नोडल एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया गया है। सरकार ने बजट में इस ऑपरेशन की घोषणा की थी। मंत्रालय दाम घटाने के लिए 50 फीसदी तक सब्सिडी देगा।

नैफेड छोटी अवधि में कीमतों को काबू में रखने के लिए उत्पादन के स्तर, ट्रांसपोर्टेशन और स्टोरेज के लिए समुचित कदम उठाएगा। लंबी अवधि में दिशा-निर्देशों के तहत भंडारण और प्रसंस्करण के लिए क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसमें 50 करोड़ तक के प्रोजेक्ट के लिए ही छूट मुहैया कराई जाएगी। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के नेतृत्व वाले मंत्रालय ने सर्वाधिक प्रयोग में लाई जाने वाली सब्जियों की आपूर्ति को हरेक मौसम में बरकरार रखने को यह निर्देश जारी किए हैं। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!