ONGC 535 कुओं की खुदाई के लिए करेगी 17,615 करोड़ रुपए का निवेश

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 May, 2018 11:38 AM

ongc to invest rs 17 615 cr to drill record 535 wells

सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी तेल एवं गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 535 कुओं की खुदाई में 17,615 करोड़ रुपए निवेश करेगी। कंपनी ने 2017-18 में 503 कुओं की खुदाई की जो पिछले 27 साल में सर्वाधिक है।

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी तेल एवं गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 535 कुओं की खुदाई में 17,615 करोड़ रुपए निवेश करेगी। कंपनी ने 2017-18 में 503 कुओं की खुदाई की जो पिछले 27 साल में सर्वाधिक है। इनमें से 119 खोज और 384 विकास वाले कुएं शामिल हैं। ऑएल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन (ओ.एन.जी.सी.) ने एक बयान में कहा कि मौजूदा क्षेत्र में समयबद्ध तरीके से संभावनाओं का आकलन करने तथा भंडार बढ़ाने के लिए जोर खोज के लिए खुदाई पर होगी।

कंपनी ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में 16,038 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा था। इस दौरान कंपनी 496 कुओं की खुदाई की। इसमें 110 खोज तथा 386 विकास वाले कुएं शामिल हैं। बयान के अनुसार कंपनी ने 14,200 करोड़ रुपए के निवेश से 503 कुओं की खुदाई की। यह बजटीय खर्च के मुकाबले 11.5 प्रतिशत कम है। कंपनी ने लागत को अनुकूल बनाने तथा परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए पहल की जिससे 31 मार्च 2018 को समाप्त वित्त वर्ष में अतिरिक्त बचत हुई।’’

यह लगातार दूसरा वर्ष है जब ओ.एन.जी.सी. ने 500 से अधिक कुओं की खुदाई की। वर्ष 2016-17 में कंपनी ने 15,440 करोड़ रुपए के निवेश से 501 कुओं की खुदाई की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक तेल आयात पर निर्भरता में 10 प्रतिशत की कमी लाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ओ.एन.जी.सी. घरेलू उत्पादन बढ़ाने पर गौर कर रही है। इसी के तहत खुदाई गतिविधियां बढ़ाई है। चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने खुदाई गतिविधियों पर 17,615 करोड़ रुपए के पूंजी व्यय का लक्ष्य रखा है।

कंपनी ने 535 कुओं की खुदाई का लक्ष्य रखा है। इसमें 24 गहरे पानी में स्थित विकास वाले कुएं शामिल हैं जो पूर्वी तट पर स्थित हैं। साथ ही कंपनी सीबीएम (कोल बेड मिथेन) विकास परियोजना के तहत 30 कुओं की खुदाई करने की तैयारी में है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!