Ghibli Art फीचर से OpenAI की धूम, ChatGPT यूजर्स की संख्या में ऐतिहासिक उछाल

Edited By Updated: 01 Apr, 2025 01:36 PM

openai s ghibli art feature makes a splash chatgpt users see historic surge

दुनियाभर में Studio Ghibli स्टाइल आर्ट का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। OpenAI के चैटबॉट ChatGPT ने अपने इमेज जनरेशन फीचर में Ghibli स्टाइल आर्ट को जोड़ा, जिससे यह फीचर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने 1 अप्रैल को...

बिजनेस डेस्कः दुनियाभर में Studio Ghibli स्टाइल आर्ट का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। OpenAI के चैटबॉट ChatGPT ने अपने इमेज जनरेशन फीचर में Ghibli स्टाइल आर्ट को जोड़ा, जिससे यह फीचर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने 1 अप्रैल को जानकारी दी कि इस फीचर की वजह से महज एक घंटे में 1 मिलियन नए यूजर्स प्लेटफॉर्म से जुड़ गए।

OpenAI का वैल्यूएशन 300 बिलियन डॉलर तक पहुंचा

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, Ghibli ट्रेंड के चलते SoftBank ग्रुप के नेतृत्व में निवेशकों ने 40 बिलियन डॉलर का भारी निवेश किया, जिससे OpenAI का वैल्यूएशन दोगुना होकर 300 बिलियन डॉलर हो गया। 31 मार्च को दिए एक बयान में सैम ऑल्टमैन ने कहा कि हर हफ्ते करोड़ों लोग ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे AI को रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बनाने में मदद मिल रही है।

SoftBank समेत बड़े निवेशक OpenAI में कर रहे भारी निवेश

सूत्रों के अनुसार, SoftBank के मासायोशी सन इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व कर रहे हैं। निवेश में शामिल अन्य प्रमुख कंपनियां हैं:

  • Microsoft Corporation
  • Coatue Management
  • Altimeter Capital Management
  • Thrive Capital

सूत्रों के मुताबिक, 2025 के अंत तक OpenAI में और 30 बिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा, जिसमें SoftBank से 22.5 बिलियन डॉलर और अन्य निवेशकों से 7.5 बिलियन डॉलर शामिल होंगे।

26 मार्च को लॉन्च हुआ Ghibli आर्ट फीचर

OpenAI ने 26 मार्च को ChatGPT Plus, Pro और Team यूजर्स के लिए इमेज जेनरेशन फीचर लॉन्च किया था। यह Ghibli आर्ट स्टाइल फीचर इतनी तेजी से पॉपुलर हुआ कि बड़ी संख्या में लोग इसका उपयोग करने लगे। इस ट्रेंड से AI-Generated Art में एक नया क्रांति आ गया है।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!