Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Dec, 2025 04:40 PM

इंडिगो एयरलाइन का संकट शनिवार को भी जारी रहा। लगातार पांचवें दिन उड़ानें ठप रहीं और आज ही 400 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। देशभर के एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ते हंगामे को देखते हुए सरकार भी...
बिजनेस डेस्कः इंडिगो एयरलाइन का संकट शनिवार को भी जारी रहा। लगातार पांचवें दिन उड़ानें ठप रहीं और आज ही 400 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। देशभर के एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ते हंगामे को देखते हुए सरकार भी स्थिति को सामान्य करने के प्रयास तेज कर चुकी है।
इधर, सोशल मीडिया पर इंडिगो के लगातार कैंसिलेशंस को लेकर मीम्स और मजाकों की बाढ़ आ गई है। स्टैंडअप कमेडियन हर्षित महावर की एक मजेदार पोस्ट लिंक्डइन पर खूब वायरल हो रही है। उन्होंने लिखा—"चिड़िया उड़, तोता उड़, मैना उड़… इंडिगो?"
इस पोस्ट में हर्षित ने चुटकी ली कि बाकी सब उड़ रहे हैं, पर इंडिगो कब उड़ेगी? यूजर्स ने इस पर खूब तंज कसे और मजेदार कमेंट किए।
यह भी पढ़ें: Indigo Crisis: इंडिगो के निवेशकों को बड़ा झटका, चार दिनों में ₹16,000 करोड़ का नुकसान
इंडिगो का संकट आखिर है क्या?
बीते शुक्रवार इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइटें कैंसिल हुई थीं और आज शनिवार को यह आंकड़ा 450 से ऊपर पहुंच गया। हजारों यात्री एयरपोर्ट्स पर फंसे हुए हैं। यह एक ऐसे समय में हो रहा है जब यह लगातार पांचवां दिन है जब एयरलाइन का ऑपरेशन बुरी तरह प्रभावित है।

संकट की वजह?
इंडिगो पर आया ये संकट कई कारणों के मिलेजुले असर का नतीजा है—
- DGCA द्वारा लागू किए गए नए FDTL (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशंस) नियम, जिनका उद्देश्य पायलटों की थकान कम करके फ्लाइट सेफ्टी बढ़ाना है।
- लेकिन ये नियम इंडिगो के हाई-यूटिलाइजेशन वाले बिजनेस मॉडल से टकरा गए और अचानक क्रू की भारी कमी सामने आ गई।
- हालांकि DGCA ने अब कुछ छूट दी है, लेकिन एयरलाइन का कहना है कि स्थिति पूरी तरह सामान्य होने में दो महीने लग सकते हैं।
यह भी पढ़ें: फ्लाइट कैंसलेशन के बीच भारतीय रेलवे का बड़ा कदम, यात्रियों को मिलेगी राहत
वायरल पोस्ट पर लोगों के कमेंट
हर्षित की पोस्ट पर यूजर्स ने भी मीमबाज़ी में हिस्सा लिया।
किसी ने लिखा—"इंडिगो रनवे पर फेविकोल की तरह चिपक गई है।"
दूसरे यूजर ने कहा—"दिल से दर्द हुआ।"
एक और कमेंट आया—"तेरा खून कब खौलेगा?"
कुछ यूजर्स ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा—"कैसा लगा? आ गया स्वाद?"